असम / कार्यक्रम में चाय-बिस्किट खाने के बाद असम में 1 बच्ची की हुई मौत, 50 लोग हुए बीमार

असम के कार्बी आंगलोंग ज़िले में एक कार्यक्रम के दौरान चाय-बिस्किट खाने के बाद एक 8-वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि करीब 50 लोग बीमार हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारियों ने लोगों में फूड पॉइज़निंग होने की आशंका जताई है। वहीं, मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Vikrant Shekhawat : Oct 16, 2021, 12:48 PM
दीफू: असम के कारबी आंगलांग जिले के अरलांगपीरा गांव में संदिग्ध विषाक्त भोजन खाने के कारण आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि 50 अन्य बीमार पड़ गये. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों ने गांव में एक ग्रामीण के घर में धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जहां उनलोगों को चाय और बिस्किट दिया गया था.

उन्होंने बताया कि इसमें शिरकत करने वाले लोगों ने पेट दर्द, उल्टी, और डायरिया जैसे लक्षणों की शिकायत की . अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गयी.