Coronavirus / यमन में कोरोना संक्रमण से 97 चिकित्साकर्मियों की मौत

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल चुका है। दुनियाभर के लोग कोरोना संकट से लगातार जूझ रहे हैं। यमन में कोरोना वायरस से 97 चिकित्सा कर्मियों की मौत हो गई है। एक मानवीय सहायता समूह ने यह जानकारी दी। इससे युद्धग्रस्त देश में जर्जर स्वास्थ्य क्षेत्र पर इस वैश्विक महामारी के असर का अनुमान लगाया जा सकता है। ‘मेडग्लोबल’ ने यमनी डॉक्टरों के हवाले से यह जानकारी दी।

Delhi: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल चुका है। दुनियाभर के लोग कोरोना संकट से लगातार जूझ रहे हैं। यमन में कोरोना वायरस से 97 चिकित्सा कर्मियों की मौत हो गई है। एक मानवीय सहायता समूह ने यह जानकारी दी।

इससे युद्धग्रस्त देश में जर्जर स्वास्थ्य क्षेत्र पर इस वैश्विक महामारी के असर का अनुमान लगाया जा सकता है। ‘मेडग्लोबल’ ने यमनी डॉक्टरों के हवाले से यह जानकारी दी। मरने वाले 97 चिकित्सा कर्मियों में संक्रामक रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा निदेशक, दाइयां और दवा विक्रेता शामिल हैं।

कोरोना वायरस महामारी फैलने से पहले यमन में हर 10,000 लोगों पर महज 10 डॉक्टर थे। पांच साल के युद्ध के बाद देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। उसकी आधी चिकित्सा सुविधाएं बेकार पड़ी हैं।

यमन की अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्यता प्राप्त सरकार ने कोविड-19 के 1,674 मामलों और 469 लोगों की मौत की पुष्टि की है।