News18 : Dec 27, 2019, 09:55 AM
कजाकिस्तान (Kazakhstan) में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। इस घटना में अब तक कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान पास में ही एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया। इस विमान में क्रू मेंबर सहित 100 लोग सवार थे।समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये विमान कजाकिस्तान के अलमाटी शहर से राजधानी नुर सुल्तान जा रहा था। इस विमान में 95 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे
Kazakhstan plane crash: Bek Air plane goes down near Almaty airport; multiple fatalities reported
— Breaking911 (@Breaking911) December 27, 2019
pic.twitter.com/zE0EfMckce