News18 : Jan 02, 2020, 11:11 AM
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के पीरागढ़ी (Peeragarhi) इलाके में ओकाया बैटरी की फैक्ट्री में भीषण आग (Fire In Delhi) लग गई है। आग लगने से अंदर रखे कई बैटरी में विस्फोट हो गया। धमाके की वजह से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया जिससे उसके नीचे कुछ लोग दब गए। इसके अलावा कुछ दमकलकर्मी भी इसमें घायल हुए हैं। आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की पैंतीस गाड़ियां पहुंची हैं। इसके अलावा NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। फिलहाल ये दोनों आग पर काबू पाने में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार ये आग गुरुवार सुबह चार बजकर 23 मिनट पर लगी। आग लगने की वजहों का फिलहाल पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। दमकलकर्मी जब आग को बुझाने का काम कर रहे थे तभी वहां हुए धमाके से इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। जिससे कई दमकलकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दिसंबर में हुई थी आग लगने की तीन बड़ी घटनाएंबता दें कि बीते दिसंबर महीने में दिल्ली में आग लगने की तीन बड़ी घटनाएं सामने आई थीं जिसमें पचपन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आठ दिसंबर को आनंद मंडी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। जिससे वहां काम करने वाले 43 मजदूरों की जलने और दम घुटने से मौत हो गई थी। इसके एक हफ्ते बाद शालीमार बाग इलाके में चार मंजिला एक रिहाइशी इलाके में आग लग गई थी। इसमें वहां रहने वाली तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई थी। वहीं तीसरी घटना 23 दिसंबर को किराड़ी इलाके में हुई थी जहां कपड़े के गोदाम में आग लग गई थी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी।