
- भारत,
- 26-Oct-2021 09:28 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मंगलवार तड़के तीन मंजिला इमारत में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के पुरानी सीमापुरी इलाके में मंगलवार सुबह तीन मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हौरी लाल, रीना, आशु और राधिका के रूप में हुई है। दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल कर ली है और दमकल की चार गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है।