- भारत,
- 09-Apr-2025 11:32 PM IST
GT vs RR: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से करारी शिकस्त देकर अपने विजयी अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया। इस मुकाबले में गुजरात के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया और टीम की जीत के हीरो बन गए।
गुजरात की आक्रामक शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाल लिया। कप्तान शुभमन गिल महज़ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर पारी को स्थिरता दी। दोनों के बीच 47 गेंदों में 80 रनों की शानदार साझेदारी हुई। बटलर ने 36 रन बनाए, वहीं सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाज़ी से राजस्थान के गेंदबाज़ों को पूरी तरह पस्त कर दिया।
साई सुदर्शन की लाजवाब पारी
23 वर्षीय साई सुदर्शन ने केवल 49 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। यह उनका पांच पारियों में चौथा अर्धशतक था, जो उनकी शानदार फॉर्म का परिचायक है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी 62 रनों की उपयोगी साझेदारी की। शाहरुख ने 36 रन बनाए।
राजस्थान की गेंदबाज़ी का संघर्ष
राजस्थान की ओर से महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक सफलता मिली। हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ों की धार गुजरात के बल्लेबाज़ों के आगे फीकी रही।
राजस्थान की जवाबी पारी रही नाकाम
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत लड़खड़ाई। कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सके। टीम 19.2 ओवर में महज़ 159 रनों पर ढेर हो गई। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट झटके, जबकि राशिद खान और साई किशोर को दो-दो सफलताएं मिलीं। मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने भी एक-एक विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी।
गुजरात शीर्ष पर
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने अपने पांच में से चार मैच जीतकर आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम हर मैच में नए नायकों के साथ सामने आ रही है और उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट के लिए गंभीर चेतावनी बनता जा रहा है। वहीं, राजस्थान को इस सत्र में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उनकी स्थिति थोड़ी कमजोर हुई है।