न्यूज हेल्पलाइन – मुम्बई | दरअसल 22 जुलाई को अरमान अपना 25 वा बर्थडे सेलीब्रेट कर रहें थे, उस दिन उन्हें उनके खास दोस्तों के साथ-साथ पापा डब्बू ने भी खास अंदाज में फोटो शेयर करते हुए अरमान को बधाईंया दी थीं। पर उस दिन अमाल की तरफ से कोई भी सोशल मीडिया विशेश अरमान के लिए नहीं था। लेकिन आज अमाल ने विशेश के साथ साथ अमाल के इस साल के गिफ्ट की जानकारी भी दी। अमाल ने इंस्टा पर अरमान के साथ मस्ती करते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें अमाल अरमान के गले में हाथ डाल कर मस्ती कर रहे हैं और दोनों के सामने रील की पिचरवाला बर्थडे केक रखा हुआ हुआ हैं। फोटो शेयर करते हुए अमाल ने लिखा,' बिलेटेड हैप्पी बर्थडे टू माय लिटील (ओनली इन ऐज) । मैं यह विश्वास नहीं कर सकता के तुम 25 के हो गए, और उससे भी ज्यादा अविश्वनीय हैं प्यार, आदर और कौशल जो तुमने जिंदगी में प्राप्त किया हैं। पर यह सब तुम सच करके दिखा रहें हो और यह सब मुमकिन हो सकता हैं, अगर आप खुदपर विश्वास करते हो। मुझे तुमपर गर्व हैं छोटे!!' इसी के साथ देर से विशेश करने का कारण बताते हुए अमाल ने लिखा,'मैं तुम्हारे अगले सिंगल पर काम कर रहा था, इसलिए तुम्हें विश नहीं कर पाया।' इसके अलावा पी एस में मेंशन किया, और इस साल का तुम्हारा गिफ्ट केवल यह गाना ही होगा।' और हसने वाली इमोजी यूस की। इस पोस्ट पर अरमान ने भी कमेंट करते हुए लिखा,' लेट आतें हो, पर ग्रेट आते हों।लव यू...अब यह समय हैं सूपरसोनीक होने का।' अरमान और अमाल का हाल ही में रिलीज हुआ सोंग 'जरा ठहरो' को 2 मिलीयन व्यू मिल चुके हैं, जिसकी जानकारी अरमान और अमाल मलिक ने इंस्टा स्टोरी के जरिए दी थी। इस गाने में अरमान और माॅडल एंड अदाकारा मेहरीन कौर पीरज़ादा हैं। जिसे तुलसी कुमार एंड अरमान मलिक ने गाया हैं जिसका म्यूजिक अमाल मलिक ने दिया हैं, और डब्बू मलिक ने निर्देशन किया है। रशमि विराग ने गाने के बोल लिखे हैं। यह गाना लाकडाउन में ही शूट किया गया हैं जिसमें अरमान और मेहरीन ब्लक एंड वाइट भरे अंदाज में नजर आ रहें हैं।