नई दिल्ली / अमित शाह व पीएम मोदी जीत के बाद आशीर्वाद लेने आडवाणी व जोशी के घर पहुंचे

लोकसभा चुनावों में एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने आडवाणी को लेकर ट्वीट किया, "बीजेपी की सफलता इनके जैसे महान लोगों की बदौलत है, जिन्होंने पार्टी को बनाने और लोगों तक नई विचारधारा पहुंचाने में दशकों बिताए।"

Twitter : May 24, 2019, 11:57 AM
लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिले। मोदी ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा- ''भाजपा की जीत आज संभव हो पाई है, क्योंकि आडवाणीजी जैसे लोगों ने पार्टी को मजबूत करने के लिए दशकों तक काम किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की। आडवाणी-जोशी भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 28 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आभार रैली करेंगे। इसके बाद 30 को उनका शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।