Bollywood News: हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘एवेंजर्स’ ने दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल की और दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। अब इसी तर्ज पर बॉलीवुड भी अपनी फिल्मों को फ्रेंचाइजी और यूनिवर्स में बदलने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। रोहिट शेट्टी ने ‘कॉप यूनिवर्स’ बनाया है, आदित्य चोपड़ा ने ‘YRF स्पाई यूनिवर्स’ लॉन्च किया है और मडॉक फिल्म्स ने ‘हॉरर यूनिवर्स’ की शुरुआत की है। इन यूनिवर्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब यह चलन बॉलीवुड में ट्रेंड बन गया है।
बॉबी देओल का फ्रेंचाइजी ट्रेंड पर क्या कहना है?
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया ने अभिनेता बॉबी देओल से बॉलीवुड में बढ़ते फ्रेंचाइजी ट्रेंड को लेकर सवाल किया। इस पर बॉबी देओल ने कहा, ‘दर्शकों को नए और दिलचस्प अनुभव देने के लिए इंडस्ट्री लगातार नए तरीके खोज रही है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सफलता ने बॉलीवुड को भी प्रेरित किया है और अब फिल्में यूनिवर्स या फ्रेंचाइजी से कनेक्ट की जा रही हैं। यह एक नया फ्लेवर है, जिसे भारत की फिल्म इंडस्ट्री ने पूरी तरह अपना लिया है।’ उन्होंने यह भी कहा कि बड़े प्रोड्यूसर्स इस दिशा में आगे आ रहे हैं और दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए इस ट्रेंड में हाथ आजमा रहे हैं।
‘एनिमल’ के बाद बॉबी देओल की बदली जिंदगी
बॉबी देओल ने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर भी बात की। जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘आज भी जब मैं कहीं जाता हूं, तो लोग मुझे प्यार और आशीर्वाद देते हैं। यह बेहद खास एहसास है। इससे मुझे यह समझ में आता है कि सफलता को हमेशा अपने साथ नहीं रखा जा सकता, लेकिन उसकी इज्जत करना बहुत जरूरी है।’रणबीर कपूर की लीड भूमिका वाली फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद बॉबी देओल को ‘लॉर्ड बॉबी’ कहकर पुकारा जाने लगा।
बॉबी देओल के आगामी प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल की पिछली फिल्म ‘कंगुवा’ (2024) थी। इसके बाद वह दो साउथ इंडियन फिल्मों ‘थलापति 69’ और ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ में नजर आएंगे। इसके साथ ही ‘आश्रम 4’ की रिलीज डेट की घोषणा भी जल्द हो सकती है। बॉबी देओल के मुताबिक, वह अपने करियर के इस नए फेज को एंजॉय कर रहे हैं और नए प्रयोग करने को तैयार हैं।