RCB vs DC / RCB को घर में मिली फिर करारी हार, विपराज-राहुल ने दिल्ली को दिलाई जीत

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार दूसरी बार चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार मिली। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6 विकेट से हराया। विपराज निगम और कुलदीप यादव की शानदार स्पिन के बाद केएल राहुल के 93 रनों ने दिल्ली को जीत दिलाई। सॉल्ट का रन आउट निर्णायक साबित हुआ।

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर करारी हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2025 के अपने पांचवें मुकाबले में बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई, वहीं दिल्ली के लिए केएल राहुल ने जबरदस्त अर्धशतक जमाकर मैच का पासा पलट दिया।

स्पिन के जाल में उलझी बेंगलुरु की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की शुरुआत तो विस्फोटक रही। फिल सॉल्ट ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 30 रन जड़कर दिल्ली को शुरुआती झटका दिया। लेकिन चौथे ओवर में विराट कोहली और सॉल्ट के बीच हुई गलतफहमी ने टीम की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। सॉल्ट रन आउट हो गए और यहीं से मैच की दिशा बदलने लगी।

इसके बाद विपराज निगम और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने बेंगलुरु के बल्लेबाजों को जकड़ लिया। कप्तान रजत पाटीदार, जितेश शर्मा और अन्य मध्यक्रम के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। टिम डेविड ने जरूर 20 गेंदों पर तेज़तर्रार 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर 163 तक पहुंचाया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।

राहुल और स्टब्स की साझेदारी ने किया कमाल

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 30 रनों पर टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती झटके देकर मैच में बेंगलुरु की वापसी की उम्मीदें जगा दी थीं। इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल भी सस्ते में पवेलियन लौटे और दिल्ली 58/4 पर संघर्ष कर रही थी।

लेकिन यहीं से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला। दोनों ने संयम से खेलते हुए पारी को संवारना शुरू किया। 14 ओवर तक दिल्ली का स्कोर सिर्फ 99 रन था और बारिश की आशंका के कारण DLS स्कोर का दबाव भी बढ़ रहा था। ऐसे में राहुल ने आक्रामक तेवर अपनाए और 15वें ओवर में जॉश हेजलवुड को 22 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया।

राहुल ने 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें कई दर्शनीय चौके-छक्के शामिल थे। वहीं स्टब्स ने भी 38 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया। दोनों ने मिलकर 18वें ओवर में ही जीत सुनिश्चित कर दी।

क्या कहती है ये हार RCB के लिए?

RCB के लिए यह हार बेहद चिंताजनक है। घरेलू मैदान पर लगातार दो हारें, टॉप ऑर्डर की नाकामी और स्पिन के खिलाफ संघर्ष टीम के लिए खतरे की घंटी हैं। वहीं दिल्ली की टीम में राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज की फॉर्म और युवा गेंदबाजों का प्रदर्शन उन्हें टूर्नामेंट में मजबूती से आगे बढ़ने में मदद कर सकता है।

अब देखना होगा कि RCB अपनी रणनीति में क्या बदलाव करती है और किस तरह से वापसी की कोशिश करती है, क्योंकि फैन्स की उम्मीदें अब भी टीम से जुड़ी हुई हैं।