Vikrant Shekhawat : Sep 15, 2020, 10:31 PM
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | रवि किशन द्वारा संसद में ड्रग्स के मुद्दे को उठाए जाने पर, अनुभव ने ट्वीट कर दिया जवाब। कोरोना संक्रमण के समय लाॉकडाउन के चलते संसंद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया था। इसी बीच कल लोकसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू की गई थी । जिस दौरान गोरखपुर से बीजेपी सासंद और एक्टर रवि किशन ने लोकसभा में बॉलीवुड इंडस्ट्री कें ड्रग्स कनेक्शन के मुद्दे को उठाया और साथ ही युवा पर इसका असर होने और पड़ोसी देश से ड्रग्स के स्मगलिंग की बात कही।'रवि ने केंद्र सरकार से एनसीबी द्वारा इसकी कड़ी पड़ताल करवाने का आग्रह करते हुए अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।अब इसी मुद्दे पर अनुभव सिन्हा ने भी अपनी राय रखी साथ ही रवि किशन को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चल रहीं अश्लीलता पर सवाल उठाने और बदलाव लाने की बात कही। हर मुद्दों पर खुल के अपनी बात रखने वाले अनुभव ने इस पर बात करते हुए ट्वीट किया ।पहले तो अपने अंदाज में इस मुद्दे को संसद में उठाने के लिए रवि का धन्यवाद किया,'बड़ा आभारी हूँ भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बात चीत की।'फिर इसी के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अश्लीलता पर सवाल उठाते हुए आगे लिखा,' थोड़ी बात भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का ज़हर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। ज़िम्मेदार हैं वो।'वहीं आज मंगलवार सुबह राज्सभा की चर्चा में जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को गलत तरीकों से बदनाम करने की साज़िश बताकर रवि किशन को घेरते हुए कहा,' लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. कई दिन से बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. ये गलत बात है।'इसी के साथ रवि किशन जया बच्चन के राज्यसभा में दिए बयान से नाराज नजर आए और कहा कि,' जया जी से उम्मीद नहीं थी कि वह मेरे बात से सहमत नहीं होगी। वहीं कंगना रनौत ने भी जया जी के बयान पर कहा कि,'अगर उनका बेटा अभिषेक इस तरह का कदम उठाकर फांसी ले लेता तो क्या तब भी वह यही कहती।'अब रवि किशन के इस मुद्दे से कुछ रवि का समर्थन करते हुए हैशटैग 'आय स्टैंड विद रवि' ट्वीट कर रहें हैं तो कुछ रवि की बातों पर अपनी राय रखते हुए विरोध कर रहे।