AajTak : Apr 09, 2020, 08:44 PM
एंटरटेनमेंट डेस्क | कोरोना वायरस के चलते ना चाहते हुए भी कई सितारों और सेलेब्स को घर पर रहना पड़ रहा है। लॉकडाउन की परिस्थितियों के चलते कई सेलेब्स को घर पर समय बिताना पड़ रहा है जिसमें एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भी शामिल है। ये सेलेब्रिटी कपल अपनी बिजी लाइफ के लिए जाना जाता है और आमतौर पर एक दूसरे के साथ वक्त नहीं बिता पाते हैं। हालांकि 21 दिन के इस लॉकडाउन के चलते दोनों काफी समय साथ गुजार रहे हैं और हाल ही में उनकी बालकनी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।फैन का वीडियो हो रहा वायरलइस वीडियो को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक फैन ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट और अनुष्का अपने पेंटहाउस बालकनी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ओके तो मैं कई सालों से अनुष्का शर्मा के घर के पास रह रही हूं लेकिन ये पहली बार है जब मैंने उन्हें आखिरकार विराट कोहली के साथ देखा है। हालांकि बेहद दूर होने के चलते ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि ये वाकई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ही हैं।
अनुष्का ने इसके अलावा विराट के साथ तस्वीर शेयर की थी और एक बेहद गहरा पोस्ट लिखा था। उन्होंने लिखा था, 'हर काले बादल पर एक सुनहरी लकीर भी होती है। अभी ऐसा लगता है कि ये सबसे बुरा वक्त है, कई तरह से देखा जाए तो वाकई है, जबरदस्ती हमें रोक रखा है और हमें उन चीजों का सामना करना पड़ रहा है जिनसे हम भागते रहे हैं।SO I LOOK OUT OF THE WINDOW TODAY MORNING AND THIS HAPPENED!!!!! @Virat_Official @AnushkaSharmaFC #virushka pic.twitter.com/xHNBGDbU4W
— Ishika (@Ishika_K9) April 9, 2020
उन्होंने आगे लिखा, 'शायद इसलिए कि हम बिजी थे, या हमें ऐसा कहना सहूलियत भरा लगता है कि हम बिजी थे। यदि इस वक्त की इज्जत की जाए तो ये हमें और ज्यादा रोशनी से गुजरने में हमारी मदद करेगा। घर पर अपनों के साथ रहने की इस जरूरत को भले ही सारी दुनिया पर थोपा गया है लेकिन इसमें हम सभी के लिए एक खास मैसेज है। मैसेज है कि हमें काम के लिए मेहनत करनी होती है और जिंदगी का संतुलन बनाए रखना पड़ता है।