बॉलीवुड / पहली बार पिता बनेंगे अपारशक्ति, पत्नी के बेबी बंप पर किस करते हुए तस्वीर की शेयर

अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने खुलासा किया है कि वह पहली बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी आकृति आहूजा के बेबी बंप पर किस करते हुए तस्वीर शेयर कर लिखा है, "लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा कि फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं।" अपारशक्ति-आकृति की सितंबर 2014 में शादी हुई थी।

Vikrant Shekhawat : Jun 04, 2021, 11:12 AM
मुंबई: आयुष्मान खुराना के भाई और अभिनेता अपारशक्ति खुराना जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। तस्वीर में अपारशक्ति खुराना की पत्नी आकृति आहूजा बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं अभिनेता उनके बेबी बंप पर किस कर रहे हैं। 

पोस्ट लिखकर दी जानकारी

अपारशक्ति ने तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने हिन्दी में लिखा- ‘लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं।‘

सितारों ने दी बधाई

इस खुशखबरी के बाद स्वरा भास्कर, कार्तिक आर्यन, सुनील ग्रोवर और हुमा कुरैशी सहित अन्य सितारों ने दोनों को बधाई दी। गायिका जोनिता गांधी ने इमोजी के जरिए खुशी जाहिर की। अभिनेता सनी सिंह ने लिखा- ‘बधाई मेरे भाई। तुम दोनों को ढेर सारा प्यार।‘ शिल्पा राव लिखती हैं- ‘बधाई।‘ आदित्य सील कहते हैं कि ‘क्या बात है पाजी बधाई।‘

अपारशक्ति की शादी

अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा ने सितंबर 2014 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में एक डांस क्लास के दौरान हुई थी। लंबे समय तक डेट करने के बाद वो शादी के बंधन में बंधे। बता दें कि अपारशक्ति चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। 

मुख्य फिल्में

अपारशक्ति खुराना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दंगल’ से की। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘स्त्री’, ‘लुका छुपी’, ‘पति, पत्नी और वो’ और ‘स्ट्रीट डांसर’ में काम किया।