Vikrant Shekhawat : May 21, 2022, 07:58 AM
नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2022 के प्लेऑफ में जगह बना ली। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने शुक्रवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी। राजस्थान की इस जीत में ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 23 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और 1 विकेट भी लिया। अश्विन ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह अपना ‘ए’ गेम खेलना चाहते थे।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली (93) की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट पर 150 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की अब क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस से भिड़ंत होगी। वहीं, चेन्नई का सफर हार के साथ समाप्त हुआ।मैन ऑफ द मैच रहे अश्विन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 23 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। अश्विन ने जीत के बाद कहा, ‘मिलियन डॉलर की तरह महसूस हो रहा है। हमारे लिए यह जीत बेहद जरूरी थी और हम सफल रहे। यह ग्रुप चरण का काफी अच्छा अंत है।’उन्होंने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट से पहले सब-कुछ साफ था। मुझे बहुत सी चीजों पर काम करना था। टीम प्रबंधन मेरी स्थिति को लेकर स्पष्ट था। मुझे पता है कि मेरी भूमिका क्या है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं खेल को अच्छी तरह समझता हूं। उन्होंने (मैनेजमेंट) भी मुझे अच्छे से समझा है। मैं आज अपना ‘ए’ गेम खेलना चाहता हूं। टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर बहुत खुश हूं।’
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली (93) की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट पर 150 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की अब क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस से भिड़ंत होगी। वहीं, चेन्नई का सफर हार के साथ समाप्त हुआ।मैन ऑफ द मैच रहे अश्विन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 23 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। अश्विन ने जीत के बाद कहा, ‘मिलियन डॉलर की तरह महसूस हो रहा है। हमारे लिए यह जीत बेहद जरूरी थी और हम सफल रहे। यह ग्रुप चरण का काफी अच्छा अंत है।’उन्होंने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट से पहले सब-कुछ साफ था। मुझे बहुत सी चीजों पर काम करना था। टीम प्रबंधन मेरी स्थिति को लेकर स्पष्ट था। मुझे पता है कि मेरी भूमिका क्या है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं खेल को अच्छी तरह समझता हूं। उन्होंने (मैनेजमेंट) भी मुझे अच्छे से समझा है। मैं आज अपना ‘ए’ गेम खेलना चाहता हूं। टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर बहुत खुश हूं।’