Asad Ahmed Encounter / असद का शव घर के सामने दफनाया जाएगा, UP पुलिस करेगी गुलाम को सुपुर्द-ए-खाक

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के शव को उसके ननिहाल के घर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद के ससुर यानी कि असद अहमद के नाना ने उसका शव लेने दावा किया. असद अहमद के नाना के दावे के बाद अतीक अहमद की पत्नी के मायके के घर के सामने कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में असद अहमद के शव को दफनायाजाएगा. वहीं एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम का शव लेने से उसके पिरजनों

Vikrant Shekhawat : Apr 14, 2023, 05:15 PM
Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के शव को उसके ननिहाल के घर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद के ससुर यानी कि असद अहमद के नाना ने उसका शव लेने दावा किया. असद अहमद के नाना के दावे के बाद अतीक अहमद की पत्नी के मायके के घर के सामने कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में असद अहमद के शव को दफनायाजाएगा. वहीं एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम का शव लेने से उसके पिरजनों ने इनकार दिया है. अब पुलिस खुद गुलाम के शव को सुपुर्द-ए-खाक करेगी.

बता दें कि गुरुवार को झांसी में उमेश पाल हत्याकांड मामले के आरोपी असद और शूटर गुलाम उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों मारे गए थे. इन दोनों के सिर पर यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था. असद और शूटर गुलाम दोनों प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे.

अतीक अहमद ने खुद को माना बेटे असद की मौत का जिम्मेदार

सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक अहमद ने पुलिस से अपने बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत मांगी थी. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अतीक अहमद को अनुमति नहीं दी. बेटे असद अहमद के एनआउंटर पर अतीक अहमद ने कहा था कि वह असद की मौत के लिए जिम्मेदार है.

BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर बरसाईं थी गोलियां

साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की बीते 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उनके घर के बाहर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की हत्या मामले में माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, बेटे असद अहमद और अन्य को यूपी पुलिस ने आरोपी बनाया था. अतीक अहमद 2005 के राजू पाल हत्याकांड में भी आरोपी है, और फिलहाल प्रयागराज की नैनी जेल में कैद है.

BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर बरसाईं थी गोलियां

साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की बीते 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उनके घर के बाहर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की हत्या मामले में माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, बेटे असद अहमद और अन्य को यूपी पुलिस ने आरोपी बनाया था. अतीक अहमद 2005 के राजू पाल हत्याकांड में भी आरोपी है, और फिलहाल प्रयागराज की नैनी जेल में कैद है.