Vikrant Shekhawat : Jul 25, 2022, 07:40 AM
अगले महीने यानी अगस्त में जन्माष्टमी, मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस जैसे ढेर सारे त्योहारों के बीच अलग-अलग शहरों में बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे। 11 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 13 से 15 अगस्त तक लगातार 3 दिन कामकाज नहीं होगा। 13 को दूसरा शनिवार, 14 रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।अगस्त 2022 बैंक हॉलिडे लिस्टतारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे1 द्रुपका शे-जी त्योहार सिक्किम7 रविवार सभी जगह8 मुहर्रम जम्मू और श्रीनगर9 मुहर्रम ज्यादातर जगह बैंक बंद11 रक्षाबंधन अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर और शिमला12 रक्षाबंधन कानपुर और लखनऊ13 दूसरा शनिवार सभी जगह14 रविवार सभी जगह15 स्वतंत्रता दिवस सभी जगह16 पारसी नववर्ष मुंबई और नागपुर18 जन्माष्टमी भुबनेश्वर, चेन्नई, कानपुर और लखनऊ19 जन्माष्टटमी (श्रावण वाद-8)/ कृष्ण जयंती अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटनास रायपुर, रांची, शिलांग, शिमलाट और श्रीनगर20 श्री कृष्ण अष्टमी हैदराबाद21 रविवार सभी जगह27 चौथा शनिवार सभी जगह28 रविवार सभी जगह29 श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी31 गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलूरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजीनोट: इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे। RBI की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें