Vikrant Shekhawat : Feb 11, 2023, 02:37 PM
IND vs AUS: टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी।शनिवार को मार्नस लाबुशेन 17, डेविड वॉर्नर-एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। जडेजा को दो विकेट मिले। अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।टॉड मर्फी (2 रन) को अक्षर पटेल ने रोहित के हाथों कैच कराया। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने पैट कमिंस (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (17 रन) को आउट किया।रविचंद्रन अश्विन ने 31वीं बार टेस्ट में 5 विकेट लिए। उन्होंने एलेक्स कैरी (10 रन), पीटर हैंड्सकॉम्ब (6 रन), मैट रैनशॉ (2 रन), डेविड वॉर्नर (10 रन) और उस्मान ख्वाजा (5 रन) को आउट किया।भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। मेजबान टीम इंडिया को 223 रन की बढ़त हासिल हुई। अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जमाते हुए 120 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। पैट कमिंस को दो और नॉथन लायन को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेटपहला: रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को स्लिप पर खड़े कोहली के हाथों कैच कराया।दूसरा : रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को LBW कर दिया।तीसरा : अश्विन ने डेविड वॉर्नर को LBW कर दिया।चौथा : मैट रैनशॉ को अश्विन ने LBW कर दिया।पांचवां : अश्विन ने पीटर हैंट्सकॉम्ब को भी LBW किया।छठा : अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को LBW कर दिया।सातवां : रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।आठवां : अक्षर पटेल ने टॉड मर्फी को रोहित के हाथाें कैच कराया।नौवां : मोहम्मद शमी ने लाथम को बोल्ड किया।दसवां : जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड कर दिया।पहला : भारतीय टेलर्स के नाम रहा
पहला सेशन
तीसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टेलएंडर्स के नाम रहा। अर्धशतक जमा चुके रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भारतीय पारी को आगे बढ़ने उतरे। जडेजा दूसरे दिन के स्कोर पर 4 रन ही जोड़ सके। वे टॉड मर्फी का सातवां शिकार बने। जडेजा के आउट होने के बाद शमी ने अच्छे शॉट जमाए। उन्होंने 47 गेंद पर 37 रन बनाए। अक्षर ने 84 रन की पारी खेली। सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे।ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेटपहला: केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपनी ही बॉल पर कैच किया।दूसरा : 41वें ओवर की पहली बॉल पर टॉड मर्फी ने अश्विन को LBW कर दिया।तीसरा : टॉड मर्फी ने पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया।चौथा : मर्फी ने विराट कोहली को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।पांचवां : नॉथन लायन ने सूर्या को बोल्ड कर दिया।छठा : टी ब्रेक के बाद पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।सातवां : डेब्यू मैच खेल रहे केएस भरत को एक अन्य डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने LBW कर दिया।आठवां : टॉड मर्फी ने रवींद्र जडेजा को बोल्ड कर दिया।नौवां : टॉड मर्फी ने मोहम्मद शमी को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।दसवां : अक्षर पटेल को पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया।दूसरा दिन : रोहित का शतक, जडेजा-अक्षर की पार्टनरशिपदूसरे दिन भारत ने एक विकेट पर 77 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 7 विकेट पर 321 रन बनाते हुए पहली पारी में 144 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (120 रन) ने शतक जड़ा। वहीं, रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन पर नाबाद रहे। रोहित 120 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। रविचंद्रन अश्विन 23, विराट कोहली 12, सूर्यकुमार यादव 8, चेतेश्वर पुजारा ने 7 और केएस भरत ने 8 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने 5 विकेट लिए। नाथन लायन और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन...भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।
पहला सेशन
तीसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टेलएंडर्स के नाम रहा। अर्धशतक जमा चुके रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भारतीय पारी को आगे बढ़ने उतरे। जडेजा दूसरे दिन के स्कोर पर 4 रन ही जोड़ सके। वे टॉड मर्फी का सातवां शिकार बने। जडेजा के आउट होने के बाद शमी ने अच्छे शॉट जमाए। उन्होंने 47 गेंद पर 37 रन बनाए। अक्षर ने 84 रन की पारी खेली। सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे।ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेटपहला: केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपनी ही बॉल पर कैच किया।दूसरा : 41वें ओवर की पहली बॉल पर टॉड मर्फी ने अश्विन को LBW कर दिया।तीसरा : टॉड मर्फी ने पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया।चौथा : मर्फी ने विराट कोहली को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।पांचवां : नॉथन लायन ने सूर्या को बोल्ड कर दिया।छठा : टी ब्रेक के बाद पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।सातवां : डेब्यू मैच खेल रहे केएस भरत को एक अन्य डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने LBW कर दिया।आठवां : टॉड मर्फी ने रवींद्र जडेजा को बोल्ड कर दिया।नौवां : टॉड मर्फी ने मोहम्मद शमी को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।दसवां : अक्षर पटेल को पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया।दूसरा दिन : रोहित का शतक, जडेजा-अक्षर की पार्टनरशिपदूसरे दिन भारत ने एक विकेट पर 77 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 7 विकेट पर 321 रन बनाते हुए पहली पारी में 144 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (120 रन) ने शतक जड़ा। वहीं, रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन पर नाबाद रहे। रोहित 120 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। रविचंद्रन अश्विन 23, विराट कोहली 12, सूर्यकुमार यादव 8, चेतेश्वर पुजारा ने 7 और केएस भरत ने 8 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने 5 विकेट लिए। नाथन लायन और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन...भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।