IND vs AUS ODI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के मैदान पर खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ कंगारू टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया।
भारतीय टीम ने 265 रनों का लक्ष्य किया हासिल
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
भारतीय टीम की फील्डिंग रही शानदार
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की फील्डिंग भी शानदार रही। शुभमन गिल ने जहां ट्रेविस हेड का रनिंग कैच पकड़ा, वहीं श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो ने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा। उनकी इस बेहतरीन फील्डिंग के लिए उन्हें "बेस्ट फील्डर" का मेडल दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस खास पल का वीडियो भी साझा किया।
रवि शास्त्री ने पहनाया श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर मेडल
मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर का मेडल पहनाया। इस दौरान उन्होंने टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा, "जब मैदान पर दो चैंपियन टीमें खेलती हैं तो कैरेक्टर देखने को मिलता है। यह जीत पूरे टीम प्रयास का नतीजा है। अब फाइनल में भी इसी जोश के साथ खेलना होगा।"
फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से
भारत ने जहां फाइनल में अपनी जगह बना ली है, वहीं दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल से होगा, जिसमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए खिताब जीतने की कोशिश करेगी।