Live Hindustan : Feb 06, 2020, 02:43 PM
बेंगलुरु | ट्रेनों की सफाई को लेकर भारतीय रेलवे ने कई बार कदम उठाए हैं। इस दिशा में भारतीय रेलवे ने एक और कदम उठाया है। ट्रेनों की सफाई के लिए कर्नाटक में पहली बार ऑटोमेटिक रेल कोच वॉशिंग प्लांट लगाया गया है। इस वॉशिंग प्लांट में ट्रेनों की सफाई वैसे ही होती है जैसी दिल्ली मेट्रो के कोच की। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने एक ट्वीट करके 47 सेंकेड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रेल कोच की वॉशिंग प्लांट से कम समय में जल्द सफाई होते हुए आप देख सकते हैं।
ट्वीट में रेलवे का कहना है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में पहले ऑटोमेटिक रेलवे कोच वॉशिंग प्लांट कुशल और समय पर डिब्बों को साफ करते हुए। इस प्लांट से पानी, पैसे और मैनपावर की बचत होती। इतना ही नहीं यात्रियों के लिए एक स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करता है।Karnataka's first Automatic Railway Coach Washing Plant installed in Bengaluru cleans coaches in an efficient & timely manner.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 6, 2020
The plant reduces the water, cost & manpower required and ensures a hygienic journey for the passengers. pic.twitter.com/jcVX45S988