Diwali in Ayodhya / राममय हुई अयोध्या, CM योगी ने राम-सीता के स्वरूपों का सीएम योगी ने किया तिलक, उतारी आरती

अयोध्या में आज शाम होने वाले दीपोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर आज शाम को भगवान राम की नगरी अयोध्या में 51 घाटों पर 24 लाख दिये जलाए जाएंगे। इस दीपोत्सव कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक वॉलंटियर्स ने भाग ले रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों को उच्चायुक्त और राजदूत शामिल होंगे। दीपोत्सव त्योहार

Vikrant Shekhawat : Nov 11, 2023, 05:57 PM
Diwali in Ayodhya: अयोध्या में आज शाम होने वाले दीपोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर आज शाम को भगवान राम की नगरी अयोध्या में 51 घाटों पर 24 लाख दिये जलाए जाएंगे। इस दीपोत्सव कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक वॉलंटियर्स ने भाग ले रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों को उच्चायुक्त और राजदूत शामिल होंगे। दीपोत्सव त्योहार मनाने को लेकर अयोध्या एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। दरअसल राम की पैड़ी के सभी 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाए जाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि 30 हजार 500 करोड़ रुपये से अयोध्या का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम नई अयोध्या को बनते देख रहे हैं. अयोध्या में आज कई आयोजन हो रहे हैं. आज भगवान राम की झांकी भी निकाली गई.इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही. भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया. सीएम योगी ने भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर आरती उतारी.

इस मौके पर यूपी के सीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उनको सबसे अधिक प्रिय अयोध्या की धरती थी. उसे ही सरकार अब विकसित करने में जुटी हुई है. सीएम योगी ने कहा कि 500 साल बाद रामलला मंदिर में स्थापित होने जा रहे हैं. 22 जनवरी 2024 की तारीख होने वाली है, क्योंकि इसी तारीख को राम मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसे देश के पीएम मोदी करेंगे. इस बार का दीपोत्सव भव्य होने वाला है.

यहां आने वाले अतिथियों का दिल खोलकर स्वागत करें अयोध्यावासी: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी. ऐसे में अयोध्यावासी दिल खोलकर इनका स्वागत करें. अपने आतिथ्य से यहां आने वाले हर अतिथि को मोहित करना है.

बता दें कि इस बार अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाए जाएंगे, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. पिछले 6 साल से अयोध्या में दीपोत्सव का रिकॉर्ड बन रहा है. लेकिन इस साल अयोध्य़ा फिर अपना ही रिकॉर्ड को तोड़ रहा है. पूरे शहर भक्ति गीतों से राम मय हुआ है.

9 नवंबर को अयोध्या में हुई थी कैबिनेट की बैठक 

वहीं इससे पहले 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक भी अयोध्या में हुई थी। सीएम योगी के नेतृत्व में पहली बार उनके कैबिनेट की बैठक श्री राम की नगरी में हुई। यहां सीएम योगी ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ यहां के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों को लेकर अयोध्या में प्रसिद्ध राम लला मंदिर भी पहुंचे। यहां भी सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की।

गिनीज बुक में फिर दर्ज होगा रिकॉर्ड

बता दें कि साल 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी। तब जाकर अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की गई। हालांकि कोरोनकाल में दो वर्ष दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया। अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 में राम की पैड़ी से दीपोत्सव की शुरुआत हुई थी। उन्होंने बताया कि 2017 में 1.87 लाख, 2018 में 3.11 हजार, 2019 में 4 लाख से अधिक दीये जलाए गए। वहीं 2020 में 6.6 लाख, 2021 में 9.41 हजार, 2022 में 15.76 लाख दीपक जलाए गए थे। बता दें कि अयोध्या के दीपोत्सव ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर रखा है। लेकिन एक बार फिर यह रिकॉर्ड अयोध्या में ही टूटने वाला है।