India TV : Dec 23, 2019, 01:04 PM
66th National Film Awards 2019: इस साल अगस्त में 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 के विजेताओं की घोषणा की गई थी। सोमवार को दिल्ली में इन्हें खिताब से नवाजा गया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इन विनर्स को विज्ञान भवन में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हालांकि, खराब सेहत के चलते वे सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सकें। वहीं, आयुष्मान खुराना को फिल्म 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' (Mahanati) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और सुरेखा सीकरी को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म की कैटेगरी में 31 और नॉन फीचर फिल्म की कैटेगरी में 23 अवॉर्ड दिए जाते हैं। हर साल विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित किए जाते हैं। इसके तहत बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट प्रोडक्शन, सामाजिक संदेश, गायक, गीत और गीतकार की श्रेणियों में नामांकन किए जाते हैं। बेस्ट हिंदी फिल्म: अंधाधुनबेस्ट पॉपुलर फिल्म: 'बधाई हो'सोशल इश्यू बेस्ड बेस्ट मूवी: 'पैडमैन'बेस्ट एक्टर: आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल (उरी)बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: शिवानंद किरकिरे (चुंबक)बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: सुरेखा सीकरी (फिल्म: 'बधाई हो')बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)बेस्ट डेब्यू डायेक्टर- सुधाकर रेड्डी यकंती, फिल्म नाल (मराठी)बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: अरिजीत सिंह (फिल्म: 'पद्मावत')बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: बिंदू मालिनीबेस्ट सॉन्ग: बिंते दिल (पद्मावत)बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली (फिल्म: 'पद्मावत')बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सास्वत सचदेवा (उरी)बेस्ट साउंड डिजाइन: बिश्वदीप दीपक (फिल्म: 'उरी')बेस्ट फिल्म क्रिटिक: ब्ले जानी और अनंत विजयबेस्ट लिरिक्स- नितिचारमी (कन्नड़ फिल्म)मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट: उत्तराखंडबेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स: 'KGF' और 'Awe'बेस्ट कोरियोग्राफर: क्रूति महेश मिद्या (फिल्म: 'पद्मावत' (घूमर गाना))बेस्ट डायलॉग- तारीख (बंगाली)Because personal hygiene is paramount.
— Doordarshan National (@DDNational) December 23, 2019
Film star @akshaykumar receives the award for Best film on Social Issues for the film #Padman at the 66th #NationalFilmAwards. pic.twitter.com/wZ4PK187z5