Entertainment / इस कंटेस्टेंट ने पायल रोहतगी को लेकर किया खुलासा, कहा- वह लोगों के धर्म और..

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो 'लॉक अप' (Lock Upp) में आजमा फल्लाह (Azma Fallah) ने अपने फैंस को खूब एंटरटेन किया. वह शो में अपने गेम को लेकर बिल्कुल क्लीयर थीं. उन्हें जो अच्छा लगता था वह वही करती थीं. 'लॉक अप' खत्म होने के बाद अब आजमा ने पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पायल शो में किस तरह की बातें करती थीं, जो आजमा को पसंद नहीं आईं.

Vikrant Shekhawat : May 11, 2022, 09:03 AM
Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो 'लॉक अप' (Lock Upp) में आजमा फल्लाह (Azma Fallah) ने अपने फैंस को खूब एंटरटेन किया. वह शो में अपने गेम को लेकर बिल्कुल क्लीयर थीं. उन्हें जो अच्छा लगता था वह वही करती थीं. 'लॉक अप' खत्म होने के बाद अब आजमा ने पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पायल शो में किस तरह की बातें करती थीं, जो आजमा को पसंद नहीं आईं. 

आजमा ने पायल को लेकर किया खुलासा

एक इंटरव्यू के दौरान आजमा (Azma Fallah) ने बताया कि शुरुआत में उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ कनेक्ट करने में मुश्किल हुई. वह पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के काफी क्लोज हो गई थीं, लेकिन फिर बाद में पायल लोगों के धर्म, जाति और समुदाय को लेकर बात करने लगीं, जो आजमा को पसंद नहीं आया. इस शो से पहले आजमा 'स्प्लिट्सविला' में नजर आ चुकी हैं. आजमा ने 'लॉक अप' में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री की थीं. हालांकि वह टॉप 6 तक पहुंचने के बाद विनर की रेस से बाहर हो गई थीं. 

ऐसी बातें करती थीं पायल रोहतगी

Indian Express के साथ बातचीत के दौरान आजमा (Azma Fallah) ने पायल (Payal Rohatgi) को लेकर कहा, 'मैं शो में आने के बाद शुरुआत से ही उन्हें पसंद करती थी. वह शो में लोगों के धर्म, कास्ट और कम्यूनिटी के बारे में बात करती थी और इस वजह से लोगों को उनके साथ कनेक्ट होने में दिक्कत हुई. शुक्र है कि मेरे साथ शिवम शर्मा, मुनव्वर फारूकी और प्रिंस नरूला थे, जिन्होंने गेम में मुझे सपोर्ट किया. 

आजमा फल्लाह ने किया ये दावा 

आजमा ने शो को लेकर बताया, 'अगर मैं लॉक अप (Lock Upp) में शुरुआत से होती तो मुझे यकीन है कि ये शो मैं जीत जाती. इतने करीब तक पहुंचने के बाद हारने से दुख होता है. हालांकि, मैं खुद के लिए विनर हूं और मुझे अपनी जर्नी पर गर्व है. शो में मुद्दा ये था कि हमें लिमिटेड चीजें मिलती थीं. हमें हर चीज के लिए स्ट्रगल करना पड़ता था जिसमें टूथपेस्ट और शैंपू भी शामिल है. 

मुनव्वर फारूकी बने शो के विजेता

गौरतलब है कि 'लॉक अप' (Lock Upp) के पहले सीजन के विजेता मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बने हैं. शो जीतने पर उन्हें 20 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी के साथ विदेश यात्रा का मौका मिला है, जिसमें इटली ट्र‍िप शामिल है. इसके साथ ही उन्हें चमचमचाती लग्जरी कार मिली है. बता दें कि 'लॉक अप' के ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर के साथ टॉप 2 में पायल रोहतगी भी पहुंची थीं. लेकिन ज्यादा वोट्स के चलते कंगना रनौत ने मुनव्वर फारूकी को विजेता घोषित कर दिया.