Vikrant Shekhawat : Aug 18, 2020, 05:17 PM
देश में अपने माइलेज के जानी जाने वाली बाइक Bajaj Platina को कंपनी ने नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने प्लैटिना का 100ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) डिस्क वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 60,698 रुपये तय की गई है। जानकारी के लिए बता दें, प्लैटिना 100 ES का ड्रम ब्रेक वैरिएंट 58,477 रुपये और इसका किक-स्टार्ट अलॉय वैरिएंट 50,464 रुपये की कीमत में मार्केट में पहले से ही मौजूद है।
नई बाइक के फ्रंट में 240 मिमी की डिस्क मिलती है, जबकि रियर टायर में एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 110 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बजाज ने सबसे पहले 2015 में प्लेटिना में इलेक्ट्रिक स्टार्ट की शुरुआत की थी। वहीं हाल ही में इस मोटरसाइकिल को नए BS6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप पेश किया गया था। वर्तमान में प्लैटिना देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90 किमी से अधिक का माइलेज प्रदान करती है। हालांकि वास्तविक माइलेज 70 से 80 kmpl के बीच ही मापा जाता है।
Bajaj Platina 100 ES को खासतौर पर आराम की सवारी कहा जाता है। इसके डिजाइन में स्लीक हेडलैंप डिज़ाइन और LED DRL के साथ काले और लाल रंग का विकल्प शामिल हैं। इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें 102 सीसी का 4-स्ट्रोक डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है जो कि 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं इस बाइक की स्पीड 90 किमी प्रति घंटा की है।
बता दें, प्लैटिना को सबसे पहले 2006 में लॉन्च किया गया था। यह सालों से एक लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल बनी हुई है। वहीं प्लेटिना ने देश में बेस्टसेलिंग मोटरसाइकिलों की शीर्ष दस सूची में लगातार अपनी जगह बनाई है। वर्तमान में यह पल्सर रेंज के बाद बजाज की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है।
नई बाइक के फ्रंट में 240 मिमी की डिस्क मिलती है, जबकि रियर टायर में एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 110 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बजाज ने सबसे पहले 2015 में प्लेटिना में इलेक्ट्रिक स्टार्ट की शुरुआत की थी। वहीं हाल ही में इस मोटरसाइकिल को नए BS6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप पेश किया गया था। वर्तमान में प्लैटिना देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90 किमी से अधिक का माइलेज प्रदान करती है। हालांकि वास्तविक माइलेज 70 से 80 kmpl के बीच ही मापा जाता है।
Bajaj Platina 100 ES को खासतौर पर आराम की सवारी कहा जाता है। इसके डिजाइन में स्लीक हेडलैंप डिज़ाइन और LED DRL के साथ काले और लाल रंग का विकल्प शामिल हैं। इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें 102 सीसी का 4-स्ट्रोक डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है जो कि 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं इस बाइक की स्पीड 90 किमी प्रति घंटा की है।
बता दें, प्लैटिना को सबसे पहले 2006 में लॉन्च किया गया था। यह सालों से एक लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल बनी हुई है। वहीं प्लेटिना ने देश में बेस्टसेलिंग मोटरसाइकिलों की शीर्ष दस सूची में लगातार अपनी जगह बनाई है। वर्तमान में यह पल्सर रेंज के बाद बजाज की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है।