देश / इस राज्य में कुत्‍तों के मीट की बिक्री पर रोक, ऐसे चलता था काला कारोबार

नगालैंड के मुख्‍य सचिव तेमजेन तॉय ने शुक्रवार को राज्य में कुत्‍तों की खरीद-फरोख्‍त और आयात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की घोषणा की। तेमजेन तॉय ने घोषणा करते हुए कहा, 'कुत्‍तों की खरीद-फरोख्‍त और आयात पर प्रतिबंध के साथ-साथ हर तरह के डॉग मीट की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है, चाहे वो कच्‍चे हों या पके हुए हों। राज्य के मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए इस फैसले की प्रशंसा होनी चाहिए।'

Zee News : Jul 04, 2020, 08:15 AM
कोहिमा: नगालैंड के मुख्‍य सचिव तेमजेन तॉय ने शुक्रवार को राज्य में कुत्‍तों की खरीद-फरोख्‍त और आयात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की घोषणा की। तेमजेन तॉय ने घोषणा करते हुए कहा, 'कुत्‍तों की खरीद-फरोख्‍त और आयात पर प्रतिबंध के साथ-साथ हर तरह के डॉग मीट की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है, चाहे वो कच्‍चे हों या पके हुए हों। राज्य के मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए इस फैसले की प्रशंसा होनी चाहिए।'

बता दें कि नगालैंड में कुत्तों के मांस की बिक्री धड़ल्ले से हो रही थी, हालांकि कुत्ते की हत्या और उसका मांस खाना कानूनी रूप से अवैध है। नागलैंड के निवासी कुत्ते के मांस को पौष्टिक मानते हैं, इसलिए कानूनी रूपी से अवैध होने के बावजूद राज्य में कुत्ते के मांस की बिक्री हो रही थी। हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें कुत्‍तों के मुंह को रस्सी से बांधकर ले जाया जा रहा था। सरकार ने तत्काल एक्शन लिया है।