NavBharat Times : May 21, 2020, 08:40 AM
बेंगलुरु | कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दोपहर के वक्त उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनी गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि किस तेज आवाज की वजह क्या है। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र (केएसएनडीएमसी) के वैज्ञानिकों ने भूकंप के झटकों से इनकार किया है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के सारजापुर, एचएसआर, वाइटफील्ट और हेब्बल इलाके में यह जोरदार आवाज सुनी गई। बताया जा रहा है कि दोपहर तकरीबन 1 बजकर 20 मिनट पर यह घटना हुई। इलाके के कुछ लोगों ने अंदेशा जताया कि यह आवाज भूकंप की तरह थी। इस बीच केएसएनडीएमसी के वैज्ञानिकों ने हमारे सहयोगी बेंगलुरु मिरर को बताया, 'बेंगलुरु में जो गतिविधि हुई है उसकी वजह भूकंप नहीं है। सीस्मोमीटर ने किसी तरह के ग्राउंड वाइब्रेशन (जमीन में कंपन) को रिकॉर्ड नहीं किया है, जैसा कि हल्के झटकों के दौरान होता है। यह ऐक्टिविटी पूरी तरह से एक अज्ञात तेज आवाज है।'केएसएनडीएमसी के डायरेक्टर श्रीनिवास रेड्डी ने बेंगलुरु मिरर को बताया, 'भूकंप की गतिविधि किसी एक इलाके तक सीमित नहीं रहती है। यह बड़े इलाके में देखी जाती है। हमने अपने सेंसर्स को चेक किया है, जिसमें आज कोई भूकंप गतिविधि दर्ज नहीं की गई है।'वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि वे सिस्टम को चेक करके इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आवाज का सोर्स क्या था। बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने कहा, 'कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। 100 नंबर पर भी अब तक किसी ने कॉल नहीं की है। हमने एयर फोर्स कंट्रोल रूम से पता लगाने को कहा है कि कहीं ये फ्लाइट से निकली या कोई सुपरसोनिक आवाज तो नहीं थी। बेंगलुरु पुलिस एयर फोर्स की पुष्टि का इंतजार कर रही है।'वाइटफील्ड डिविजन के डीसीपी का कहना है कि इलाके में जमीनी क्षेत्र की छानबीन की गई लेकिन अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।