- भारत,
- 28-Apr-2024 03:09 PM IST
GT vs RCB: IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। RCB ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी हैं। टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। वहीं, गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी।दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।बेंगलुरु ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। वहीं, गुजरात टाइटंस बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार हैरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।