बॉलीवुड / ‘भूल भूलैया 2’ के निर्माता ने बताई कार्तिक आर्यन की दरियादिली, मुश्किल वक्त में आर्थिक रुप से की मदद

कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी है जबकि इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। भूषण कुमार की अगली फिल्म 'शहजादा' में भी कार्तिक आर्यन हैं। जाहिर है फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित हैं।

बॉलीवुड | कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी है जबकि इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। भूषण कुमार की अगली फिल्म 'शहजादा' में भी कार्तिक आर्यन हैं। जाहिर है फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। इस बीच भूषण कुमार ने कार्तिक की जमकर तारीफ की है और बताया कि 'शहजादा' के वक्त उन्होंने आर्थिक रूप से मदद की।

'एक्टर्स भारी-भरकम फीस लेते हैं'

'भूल भुलैया 2' के बाद ऐसी अफवाहें उड़ीं कि कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है। उन्होंने तुरंत इसे आधारहीन बताते हुए कहा, 'प्रमोशन हुआ है लाइफ में इंक्रीमेंट नहीं।' भूषण कुमार ने पिंकविला से एक्टर्स की फीस को लेकर कहा, 'फिल्म निर्माता अक्सर अपने बजट में कटौती करते हैं क्योंकि एक्टर्स भारी भरकम फीस लेते हैं।' उन्होंने 'भूल भुलैया 2' का हवाला देते हुए कहा, 'एक्टर्स को अपनी फीस फिल्म के अनुसार रखनी चाहिए।'

'शहजादा' के वक्त की मदद

भूषण कुमार आगे कहते हैं, 'आखिर में एक्टर्स को सपोर्टिव होना चाहिए। कार्तिक हमेशा से ऐसा ही रहा है। हमारी अगली फिल्म शहजादा के वक्त कुछ समस्याएं हो रही थीं लेकिन कार्तिक हमारे साथ खड़ा रहा। उसने कहा, मैं आप लोगों के साथ हूं। हम इसे मिलकर हल करेंगे। उसने हमें आर्थिक रूप से भी सपोर्ट किया।'

कार्तिक की अगली फिल्म

बता दें कि 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। शहजादा तेलुगू फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo की आधिकारिक रीमेक है। उस फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य कलाकार थे।