पानीपत । कोरोना काल के बीच बरोदा विधानसभा के उपचुनाव की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने इस क्षेत्र में अपनी हलचल तेज कर दी है। आए दिन किसी न किसी पार्टी का नेता बरोदा विधानसभा में चक्कर लगा रहा है। इसी बीच सोमवार को कांग्रेस पार्टी बरोदा विधानसभा उपचुनाव पर अपनी रणनीति बनाएगी। इस संबंध में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है।
इस बैठक में बरोदा उपचुनाव के लेकर विस्तार से चर्चा होगी। कांग्रेस विधायक दल के नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद होंगे। इस बैठक में बरोदा विधानसभा चुनाव की कमान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपी जा सकती है। इसको लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक दिन पहले ऐलान कर चुके हैं। हुड्डा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को चुनौती दी है कि वे बरोदा उपचुनाव में बतौर कैंडिडेट उतरें, उनके मुकाबले में मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं।
6 बार के कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा की मौत के बाद खाली हुई है बरोदा सीट
इस साल अप्रैल महीने में कांग्रेस के बरोदा विधानसभा से विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा की मौत हो गई थी। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी 74 साल की उम्र में मौत हुई। उनकी मौत के बाद यह सीट खाली हो गई है। इस सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होना है।