Vikrant Shekhawat : Apr 08, 2024, 06:00 AM
IPL 2024: आईपीएल का 21वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने गुजरात को जीतने के लिए 164 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में केएल राहुल ने छोटी सी पारी खेलते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। केएल राहुल ने बनाया ये रिकॉर्डकेएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले इकलौते प्लेयर हैं। उनसे पहले कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है। दूसरे नंबर पर क्विंटन डि कॉक हैं। उन्होंने 796 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
- केएल राहुल- 1016 रन
- क्विंटन डि कॉक- 796 रन
- मार्कस स्टोइनिस- 668 रन
- दीपक हुड्डा- 561 रन
- निकोलस पूरन- 536 रन