देश / आजम खां को बड़ी राहत, तीन और मामलों में रिहाई के आदेश जारी

जमीन कब्जाने, लूटपाट और धोखाधड़ी जैसे मामलों में शहर विधायक आजम खां करीब दो साल से जेल में हैं। सीतापुर जेल में बंद आजम की तमाम मामलों में जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है,लेकिन जमानती दाखिल नहीं किए गए थे,लेकिन अब लगातार जमानती दाखिल किए जा रहे हैं और उनकी रिहाई के परवाने भी जारी किए जा रहे हैं। अब अजीमनगर थाने में दर्ज जमीन कब्जाने के मामले में भी कोर्ट की ओर से रिहाई परवाने जारी किए गए हैं।

Vikrant Shekhawat : Mar 23, 2022, 10:09 PM
सीतापुर जेल में लंबे समय से बंद शहर विधायक आजम खां की रिहाई के लिए तीन और मामलों में परवाने जारी किए गए हैं, जबकि दूसरी ओर डूंगरपुर मामले में आरोप तय करने पर दाखिल आपत्ति फिर से बचाव की ओर से आपत्ति दाखिल की गई है।

जमीन कब्जाने, लूटपाट और धोखाधड़ी जैसे मामलों में शहर विधायक आजम खां करीब दो साल से जेल में हैं। सीतापुर जेल में बंद आजम की तमाम मामलों में जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है,लेकिन जमानती दाखिल नहीं किए गए थे,लेकिन अब लगातार जमानती दाखिल किए जा रहे हैं और उनकी रिहाई के  परवाने भी जारी किए जा रहे हैं। अब अजीमनगर थाने में दर्ज जमीन कब्जाने के मामले में भी कोर्ट की ओर से रिहाई परवाने जारी किए गए हैं। तीन मामलों में रिहाई के परवाने जारी किए गए हैं।

इससे पहले पांच मामलों में रिहाई के परवाने जारी हो चुके हैं। दूसरी ओर आजम खां पर डूंगरपुर मामले में आरोप तय करने के मामले में बचाव पक्ष की ओर से दाखिल आपत्ति पर फिर से बचाव पक्ष की ओर से आपत्ति दाखिल की गई है,जिस पर अब कोर्ट सात अप्रैल को सुनवाई करेगा।