महाराष्ट्र / ब्लैक फंगस से महाराष्ट्र में हुईं 90 मौतें, अब तक 1,500 लोग हुए प्रभावित: राजेश टोपे

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को बताया कि राज्य में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) से अब तक 90 लोगों की मौत हुई है। बकौल टोपे, अब तक 1,500 लोग इससे प्रभावित हुए जिनमें से करीब 850 सक्रिय मरीज़ों का इलाज जारी है। उन्होंने कोविड-19 मरीज़ों के इलाज के लिए स्टेरॉयड के अंधाधुंध इस्तेमाल को लेकर चेतावनी भी दी।

Vikrant Shekhawat : May 20, 2021, 05:45 PM
मुंबई. कोरोना वायरस महामारी के बाद महाराष्‍ट्र पर ब्‍लैक फंगस का खतरा मंडरा रहा है. महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्‍य में म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) से 90 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस के अब तक 1500 केस पाए गए हैं. जिनमें से 500 लोग ठीक हुए और 850 का इलाज चल रहा है.

राजेश टोपे ने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए इम्‍फोटेरेसिन-बी की जरूरत है. बीमारी के प्रसार को देखते हुए 1.90 लाख एम्फो-बी इंजेक्शन का ऑर्डर दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि इस इंजेक्‍शन का कंट्रोल भारत सरकार के पास ही है. उन्‍होंने केंद्र सरकार से दवा एलॉट करने की मांग की. महाराष्‍ट्र सरकार ने इसके लिए ग्‍लोबल टेंडर भी निकाला है.

महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि ब्‍लैक फंगस को लेकर उद्धव सरकार ने डॉक्‍टरों के लिए 9 पेज की गाइडलाइन जारी की है. इसके साथ ही ईएनटी, डेंटिस्ट, आई स्पेशलिस्ट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे एक हजार अस्पताल में इलाज हो पायेगा. महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना के तहत पूरे खर्च की व्‍यवस्‍था की जाएगी.

उन्‍होंने कहा क‍ि म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के लिए करीब 2 लाख तक इंजेक्शन लगेगी, हालांकि यह अभी उपलब्‍ध नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 17 जिलों के जिलाधिकारी के साथ ब्‍लैक फंगस पर चर्चा करेंगे. दवा की कमी पर बात रखने के निर्देश मुख्यमंत्री देंगे.