जम्मू कश्मीर / शोपियां में गाड़ी के अंदर ब्लास्ट, 3 जवान घायल

जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक प्राइवेट गाड़ी में धमाका हुआ है। इस दौरान सेना के 3 जवान घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना शोपियां जिले के सेडो की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाड़ी में ये धमाका हुआ है उसे किराए पर ली गई थी। ये ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जांच चल रही ही। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की आशंका कि पहले से ही गाड़ी के अदंर IED फिट किए गए थे।

Vikrant Shekhawat : Jun 02, 2022, 07:44 AM
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक प्राइवेट गाड़ी में धमाका हुआ है। इस दौरान सेना के 3 जवान घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना शोपियां जिले के सेडो की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाड़ी में ये धमाका हुआ है उसे किराए पर ली गई थी। ये ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जांच चल रही ही। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की आशंका कि पहले से ही गाड़ी के अदंर IED फिट किए गए थे। हालांकि ग्रेनेड बलास्ट की भी बात की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विस्फोट किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है।

निशाने पर कश्मीरी पंडित

घाटी में पिछले एक महीने से आतंकी कश्मीरी पंडितों को लगातार निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को कुलगाम में जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की रहने वाली एक महिला शिक्षक को गोली मार दी गई। 18 मई को, आतंकवादियों ने बारामूला में एक शराब की दुकान में घुस कर एक ग्रेनेड फेंका था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। 24 मई को श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि दो दिन बाद बडगाम में एक टेलीविजन कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या कर दी थी।