Vikrant Shekhawat : Oct 12, 2022, 04:00 PM
Cricket | टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम की और इसके बाद शिखर धवन की कप्तानी वाली यह टीम ड्रेसिंग रूम में मशहूर गाने 'बोलो तारा रा रा' पर डांस करती नजर आई। यह वीडियो तो हम सभी देख चुके हैं, लेकिन इस वीडियो के पीछे की एक कहानी है, जो वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच बने वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर की है। लक्ष्मण ने इस डांस वीडियो से पहले का UNSEEN वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो को शेयर करते हुए लक्ष्मण ने लिखा, 'शिखर धवन टीम की अगुवाई करते हुए, ना सिर्फ फील्ड पर बल्कि फील्ड से बाहर भी। लड़कों के बीच गजब का भाई-चारा। बोलो तारा रा रा देखकर मजा आ गया।'
इस वीडियो में आप देखेंगे कि शिखर धवन ने ड्रेसिंग रूम में पहले सभी खिलाड़ियों को इस गाने का हुक स्टेप सिखाया और सभी ने इसका भूरपूर आनंद भी उठाया। दरअसल रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। इनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने टीम की कमान संभाली और टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।. @SDhawan25 leading the team not just on the field, but off the field as well.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 11, 2022
Brilliant camaraderie among the boys, great to watch. Bolo Tara Ra ra#INDvSA pic.twitter.com/BYqk14cXbd