Vikrant Shekhawat : Jan 05, 2021, 02:44 PM
ब्रिटेन में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) इस महीने के अंत में भारत के दौर पर आएंगे। उन्हें गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना है। ब्रिटिश उच्चायोग के सूत्रों ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत आएंगे। फिलहाल उनके प्लान में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन मिलने के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। बता दें कि भारत ने गणतंत्र दिवस के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर बुलावा भेजा था, जिसे जॉनसन ने स्वीकार कर लिया था। उनके कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई थी।