Vikrant Shekhawat : Jul 28, 2021, 02:21 PM
नोम पेन्ह: कंबोडिया के अधिकारियों ने भारत से आयातित भैंस के मांस के पांच बड़े कंटेनरों को रोक दिया है। आयातित माल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण यह कदम उठाया गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ‘फ्रोजेन’ मांस लेकर आये पांच शिपिंग कंटेनरों में से तीन वायरस से संक्रमित पाये गये। इसे निजी कंपनी के जरिये यहां लाया गया था।मंत्रालय ने बयान में कहा कि तीनों कंटेनरों के माल को इस सप्ताह नष्ट कर दिया जाएगा।कंबोडिया ने इस साल की शुरुआत में कोरोनो वायरस मामलों वृद्धि को देखते हुए भारत से आयात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था, लेकिन हाल के सप्ताह में संक्रमण दर कम होने के साथ अनुमति देना शुरू किया था।इस बीच, कंबोडिया में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 685 नये मामलों की सूचना दी है जबकि 19 की मौत हो गयी है। देश में संक्रमण के 74,386 मामलों जबकि 1,324 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है।