Vikrant Shekhawat : Jul 30, 2021, 02:54 PM
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं (CBSE 12th Class Result) के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं. CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रतिशत रहा. दिल्ली रीजन में इस साल 99.84% छात्र पास हुए हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 6149 छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षाएं सितंबर में होंगी. केवल 0.47% छात्रों को कंपार्टमेंट ब्रैकेट में रखा गया है. 65,184 से अधिक छात्रों का परिणाम आज घोषित नहीं किया गया है, 5 अगस्त तक छात्रों को मिलेगा रिजल्ट. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कई स्कूल या तो गलत डाटा देते हैं या समय पर डाटा जमा नहीं करते हैं.दिल्ली क्षेत्र का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज हुआ है. इस साल कुल छात्रों में से 99.84% ने सीबीएसई कक्षा 12वीं पास की है. इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 फीसद रहा. जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.67 फीसद और लड़को का 99.13 फीसद रहा है. छात्र आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) के माध्यम से सीबीएसई 12 वीं परिणाम 2021 की जांच कर सकते हैं. परिणाम की आधिकारिक घोषणा के बाद बस नीचे दिए गए नंबरों को डायल करें और अपना रोल नंबर और जन्म तिथि बताएं - 24300699 (दिल्ली में स्थानीय ग्राहक), 011 - 24300699 (भारत के अन्य हिस्से).CBSE 12th Class Result: सीबीएसई परिणाम नीचे दी गई वेबसाइट पर देखें रिजल्टcbseresults.nic.inresults.gov.incbse.gov.in 2021cbse.nic.in 2021digilocker.gov.inडिजिलॉकर एपउमंग एपआईवीआरएसएसएमएसबता दें कि इस साल सीबीएसई ने लगातार दूसरे साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. बता दें कि CBSE ने जून में स्कूलों को क्लास 12 के रिजल्ट को तैयार करने में मदद करने के लिए टैबुलेशन पोर्टल लॉन्च किया था. बोर्ड ने एक बयान में कहा था कि इस सिस्टम से आकलन के काम में आसानी होगी, लगने वाला समय और कई अन्य परेशानियां कम होंगी. रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति ने यह फैसला किया था कि 30:30:40 पॉलिसी लागू होगी.