दिल्ली / पुलिसकर्मी ने रोका तो सिरफिरे ने बोनट पर 400 मीटर तक घसीटा, CCTV में हुआ मामला, देखे VIDEO

दिल्ली के अऱाजकतत्वों में पुलिस का भी खौफ नहीं रहा है। धौलाकुआं में हुई ऐसे ही घटना में खतरनाक ढंग से गाड़ी चला रहे युवक को जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोका तो उसने कार ही नहीं रोकी। कार के बीच में आया ट्रैफिक पुलिसकर्मी 400 मीटर तक घिसटता चला गया। उसकी जान जाते-जाते बची। घटना के वक्त बोनट पर चढ़े पुलिसकर्मी का सीसीटीवी भी सामने आया। कार में सवार दो युवकों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

नई दिल्ली: दिल्ली में पुलिस भी रोड पर सुरक्षित नहीं है, ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। धौलाकुआं में हुई ऐसे ही घटना में खतरनाक ढंग से गाड़ी चला रहे युवक को जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोका तो उसने कार ही नहीं रोकी। कार के बीच में आया ट्रैफिक पुलिसकर्मी 400 मीटर तक घिसटता चला गया। उसकी जान जाते-जाते बची। घटना के वक्त  बोनट पर चढ़े पुलिसकर्मी का सीसीटीवी भी सामने आया। कार में सवार दो युवकों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

Delhi Police के मुताबिक, 12 अक्टूबर को धौलाकुंआ पर ,ट्रैफिक पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने फैंसी नम्बर प्लेट लगी और टेढ़े-मेढ़े चलती आ रही एक कार को रोकने की कोशिश की। हालांकि रुकने की बजाय कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। महिपाल जान बचाने के लिए वाइपर पकड़कर कार के बोनट पर चढ़ गए। इसके बाद कार होकर 400 मीटर तक चलती रही और महिपाल उसमें ही लटके रहे।

इसके बाद आरोपी ने एकदम से ब्रेक मारा और महिपाल धड़ाम से नीचे आ गिरे। उनकी जान बाल-बाल बच गई। इसके बाद कार चालक वहां से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने एक किलोमीटर बाद कार चालक को दबोच लिया। आरोपी की पहचान शुभम के तौर पर हुई जो उत्तम नगर का रहने वाला है। कार में उसके साथ उसका दोस्त राहुल भी बैठा था।

दिल्ली पुलिस में कार सवार शुभम और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं 186/353/279/337 में मुकदमा दर्ज किया गया है।