Vikrant Shekhawat : May 20, 2023, 07:22 PM
DC vs CSK: धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। CSK प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के होमग्राउंड पर 77 रनों से हराया। इस जीत के बाद चेन्नई ने लीग स्टेज से 17 अंक अर्जित किए हैं, वहीं डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली 10 अंक ही हासिल कर सकी है।यह चेन्नई की दिल्ली पर लगातार चौथी जीत है।अरुण जेटली मैदान पर चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सके।ऐसे गिरे दिल्ली के विकेटपहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने पृथ्वी शॉ को रायडू रूसो के हाथों कैच कराया।दूसरा : 5वें ओवर की चौथी बॉल पर दीपक चाहर ने फिल सॉल्ट को रहाणे के हाथों कैच कराया।तीसरा: 5वें ओवर की पांचवीं बॉल पर दीपक चाहर ने राइली रूसो को बोल्ड किया।चौथा : 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने यश धुल को तुषार देशपांडे के हाथों कैच कराया।पांचवां : 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर दीपक चाहर ने अक्षर पटेल को ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच कराया।छठा : 17वें ओवर की पहली बॉल पर पथिराना ने अमन खान को मोइन अली के हाथों कैच कराया।वॉर्नर ने जमाई सीजन की छठी फिफ्टीदिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सीजन की छठी फिफ्टी जमाई है। यह वॉर्नर के IPL करियर की 61वीं फिफ्टी है। वॉर्नर लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।दिल्ली की खराब शुरुआत224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने 6 ओवर में 34 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। पृथ्वी शॉ 5, फिल सॉल्ट 3 और राइली रूसो 0 रन पर आउट हो गए।कॉन्वे-गायकवाड की फिफ्टी से चेन्नई के बनाए 223 रनटीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए। टीम ने लीग में सबसे ज्यादा बार 28वीं बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है।ओपनर डेवेन कॉन्वे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड ने 79 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। इन दोनों के बाद खेलने आए शिवम दुबे ने 9 बॉल पर 22 रन जड़े। जडेजा ने 7 बॉल पर 20 रन का योगदान दिया।ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट...पहला: 15वें ओवर की तीसरी बॉल चेतन सकरिया ने ऑफ स्टंप पर स्लो बॉल फेंकी। गायकवाड डीप स्क्वायर लेग पर कैच हो गए। उन्होंने 79 रन बनाए।दूसरा : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर खलील अहमद ने शिवम दुबे को ललित यादव के हाथों कैच कराया।तीसरा : 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर चेतन सकरिया ने डेवेन कॉन्वे को राइली रूसो के हाथों कैच कराया।कॉन्वे-दुबे की फिफ्टी पार्टनरशिप141 के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बाद डेवेन कॉन्वे ने शिवम दुबे के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को खलील अहमद ने दुबे को आउट कर तोड़ा।कॉन्वे की 33 बॉल पर फिफ्टीडेवेन कॉन्वे ने सीजन की छठी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 33 बॉल में अर्धशतक पूरा किया है। यह उनके करियर की 9वीं हाफ सेंचुरी है।कॉन्वे ने जमाया सीजन का 1000वां छक्काडेवेन कॉन्वे ने मौजूदा सीजन का 1000वां छक्का जमाया। लगातार दूसरे सीजन में एक हजार से ज्यादा सिक्स लगे हैं। पिछले सीजन में 1062 छक्के लगे थे।गायकवाड-कॉन्वे की शतकीय साझेदारीऋतुराज गायकवाड और डेवेन कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच शतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई। इस जोड़ी ने सीजन में चौथी शतकीय साझेदारी की है।गायकवाड ने 37 बॉल पर फिफ्टी जमाईऋतुराज गायकवाड ने सीजन की तीसरी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 37 बॉल में अर्धशतक पूरा किया है। यह उनके करियर की 13वीं हाफ सेंचुरी है।पावरप्ले में चेन्नई ने बनाए 52 रनचेन्नई ने शानदार शुरुआत दिलाई है। डेवेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड की ओपनिंग जोड़ी ने 6 ओवर में 52 रन जोड़े।देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11...चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।इम्पैक्ट प्लेयर्स: मथिशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुब्रांशु संपाती, शेख रशीद, आकाश सिंह।दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रुसो, यश धुल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकरिया, एनरिक नोर्त्या और खलील अहमद।इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, रिपल पटेल और प्रवीण दुबे।