AMAR UJALA : Aug 19, 2020, 08:47 AM
Delhi: ‘द डिप्लोमेट’ की रिपोर्ट ने ट्रंप सरकार की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी नौसेना अगले 5 साल में अपने युद्धक पोत ‘डिस्ट्रॉयर’ की संख्या में दो गुना तक इजाफा कर लेगी। अभी जहां चीनी नौसेना के बेडे़ में 20 डिस्ट्रॉयर हैं जिनकी संख्या 2025 तक 39 हो जाएगी। पेंटागन में पेश रिपोर्ट के मुताबिक आधुनिक रक्षा उपकरणों से लैस डिस्ट्रॉयर में छह टाइप 052सी, 13 टाइप 052डी और एक लीड टाइप 055 लगा है।
इस खुलासे ने ट्रंप प्रशासन के नेताओं की चिंताओं को बढ़ा दिया है। नेशनल इंटरेस्ट के मुताबिक हाल ही में संसद में पेश एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन लड़ाकू विमान वाहकों की संख्या में अमेरिका से आगे निकल गया है। चीनी नौसेना के पास जहां 360 जहाज हैं वहीं अमेरिकी नौसेना के पास ऐस सिर्फ 297 जहाज हैं।मई 2020 की इस रिपोर्ट में कहा गया कि दूसरे विमान वाहक शेनडांग के सफल लांच के बाद चीन ने नए और अधिक क्षमता वाले तीसरे विमान वाहक के निर्माण का का काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि 2025 तक चीनी नौसेना के पास 400 जहाज और तीन से चार विमान वाहक होंगे।
इस खुलासे ने ट्रंप प्रशासन के नेताओं की चिंताओं को बढ़ा दिया है। नेशनल इंटरेस्ट के मुताबिक हाल ही में संसद में पेश एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन लड़ाकू विमान वाहकों की संख्या में अमेरिका से आगे निकल गया है। चीनी नौसेना के पास जहां 360 जहाज हैं वहीं अमेरिकी नौसेना के पास ऐस सिर्फ 297 जहाज हैं।मई 2020 की इस रिपोर्ट में कहा गया कि दूसरे विमान वाहक शेनडांग के सफल लांच के बाद चीन ने नए और अधिक क्षमता वाले तीसरे विमान वाहक के निर्माण का का काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि 2025 तक चीनी नौसेना के पास 400 जहाज और तीन से चार विमान वाहक होंगे।