चीन / वुहान में एक साल बाद कोविड-19 के लोकल केस आने के बाद सभी निवासियों का किया जाएगा टेस्ट

एएफपी के मुताबिक, वुहान (चीन) के अधिकारियों ने कहा है कि शहर में पिछले एक साल से अधिक समय के बाद कोविड-19 के लोकल केस सामने आने पर यहां के सभी नागरिकों का टेस्ट किया जाएगा। 1.1 करोड़ की जनसंख्या वाले वुहान में सोमवार को लोकल ट्रांसमिशन के 7 केस मिले थे जिनमें प्रवासी मज़दूर शामिल हैं।

Vikrant Shekhawat : Aug 03, 2021, 02:51 PM
वुहान: करीब सवा साल के बाद चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस दोबारा लौट आया है। वुहान चीन का वही शहर है, जहां से कोरोना वायरस पहली बार पूरी दुनिया में फैलना शुरू था और चीन के झूठ की वजह से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लाखों लोगों की जिंदगी छीन चुका है। लेकिन, चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि करीब सवा साल के बाद वुहान शहर में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण लौट आया है। सिर्फ वुहान ही नहीं, बल्कि चीन के 18 प्रांतों में कोरोना वायरस काफी खतरनाक होकर लौटा है।

वुहान शहर में हाथ से निकलती स्थिति

पिछली बार चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी ने वुहान शहर में करीब 4 महीने के लिए सख्त लॉकडाउन लगातार कोरोना संक्रमण को चीन के दूसरे शहरों में फैलने से रोक लिया था, लेकिन अब चीन के 18 प्रांतों में कोरोना वायरस फैल चुका है और वुहान शहर में भी कोरोना वायरस का 7 मरीज मिले हैं। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक ये संक्रमण का लोकल मामला है, जिसका मतलब ये हुआ कि किसी स्थानीय लोग से ही पीड़ित शख्स संक्रमित हुआ है, जो टेंशन की बात इसलिए है, क्योंकि लोकल ट्रांसमिशन का मतलब ये होता है कि वायरस का संक्रमण कई लोगों में फैल चुका है। वहीं, हुबेई प्रांत सरकार ने मंगलवार को घोषणा की है कि वुहान में रहने वाले एक-एक शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा। वहीं, वुहान शहर के उस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, जहां कोरोना वायरस का मरीज मिला है। तो प्रशासन ने पूरे वुहान में तमाम स्कूल कॉलेजों को फिर से बंद कर दिया गया है।