देश / गुजरात के वडोदरा में पकड़ा गया चिप लगा कबूतर, पुलिस को दी गई सूचना

गुजरात सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स ने शुक्रवार को वडोदरा के औद्योगिक क्षेत्र से एक कबूतर को पकड़ा जिसके पैर में चिप लगी हुई थी। सोसायटी के संस्थापक राज भावसार ने बताया कि कबूतर के पैर में लगे रिंगनुमा उपकरण को एफएसएल टेस्ट के लिए गांधीनगर भेजा गया है व पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।

Vikrant Shekhawat : May 07, 2021, 02:55 PM
अहमदाबाद : गुजरात के वड़ोदरा में एक चिप लगा कबूतर पकड़ा गया है. इसके लेकर पुलिस जांच कर रही है.

पकडे़ गए कबूतर के पैर में एक छोटा सा उपकरण देखा गया है. हो सकता है कि इसमें लगी डिवाइस कुछ शोध आदि के उद्देश्य से लगाई गई हो या फिर अन्य किसी कारण से. इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. उपकरण को परीक्षण के लिए गांधीनगर एफएसएल भेजा गया है. फिलहाल कबूतर को वन विभाग की हिरासत में भेज दिया गया है.