Vikrant Shekhawat : Oct 02, 2023, 04:00 PM
Asian Games Cricket Schedule: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों की पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता अब क्वार्टरफाइनल तक पहुंच गई है। सोमवार को मलेशिया ने थाइलैंड को 194 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज का अंत किया। इसी के साथ अब ग्रुप स्टेज के बाद क्वार्टरफाइनल की सभी आठ टीमें तय हो गई हैं। भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को पहले से ही बेहतर रैंकिंग के आधार पर अंतिम 8 में सीधी एंट्री मिली थी। साथ ही अब क्वार्टरफाइनल में होने वाले सभी चारों मुकाबलों का कार्यक्रम भी फाइनल हो गया है।नेपाल, हांगकांग और मलेशिया ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। 3 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने-अपने मुकाबले खेलने उतरेंगी। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान 4 अक्टूबर को एक्शन में नजर आएंगी। 6 अक्टूबर को पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और 7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मुकाबले हांगझोउ स्थित पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर खेले जा रहे हैं। क्वार्टरफाइनल का पूरा शेड्यूलभारत बनाम नेपाल, 3 अक्टूबर (सुबह 6.30 भारतीय समयानुसार)पाकिस्तान बनाम हांगकांग, 3 अक्टूबर (सुबह 11.30 भारतीय समयानुसार)श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, 4 अक्टूबर (सुबह 6.30 भारतीय समयानुसार)बांग्लादेश बनाम मलेशिया, 4 अक्टूबर (सुबह 11.30 भारतीय समयानुसार)भारतीय टीम का स्क्वॉडरुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, आकाशदीप, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।नेपाल का स्क्वॉडरोहित कुमार पौडेल (कप्तान), संदीप जोरा, कुशल भुर्टेल, प्रैटिस जीसी, बिबेक यादव, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला (विकेटकीपर), बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), आसिफ शेख (विकेटकीपर), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, करण केसी, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, अभिनाश बोहरा।