Vikrant Shekhawat : Oct 06, 2023, 05:53 PM
Asian Games 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स 2022 का गोल्ड मेडल जीत लिया है. हाल ही में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीने वाली भारतीय टीम ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराते हुए चौथी बार एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही कोच क्रेग फुल्टन की टीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. एशियन गेम्स 2022 में भारत का ये 22वां गोल्ड मेडल है. जापान ने ही 2018 में इस इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. तब भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल से काम चलाना पड़ा था. हाल ही में कोच बने क्रेग फुल्टन के नेतृत्व में भारत ने 3 महीने में दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है. इससे पहले भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इस बार एशियन गेम्स का गोल्ड जीतने के साथ ही भारत ने एशियाई हॉकी पर पूरी तरह से अपना दबदबा हासिल कर लिया. एशियन गेम्स का गोल्ड इसलिए भी अहम है क्योंकि इसने सीधे ओलिंपिक का टिकट दिया है. पिछले बार भारत को क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट खेलना पड़ा था लेकिन अब उसकी जरूरत नहीं होगी.