Vikrant Shekhawat : Jun 09, 2021, 01:51 PM
नई दिल्ली: प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दल कांग्रेस 11 जून को लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों विरोध में देशभर के पेट्रोल पंप के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगी। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। देश के कई राज्यों में इनकी कीमत 100 के पार पहुंच गई है। मई के महीने में 17 बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं और जून में कीमतों का बढ़ना लगातार जारी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा था। राहुल गांधी ने कहा था कि पेट्रोल पंप पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा।राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, "कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पेट्रोल पंप पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।" इसके अलावा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि भयंकर जनलूट चल रही है। पिछले 13 महीने में पेट्रोल 25.72 रुपये और डीजल 23.93 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। कई राज्यों में यह 100 रुपये के पार पहुंच गया है।