Vikrant Shekhawat : Dec 08, 2023, 10:57 PM
Telangana Assembly: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला है और रेवंत रेड्डी ने नए सीएम के रूप में शपथ ली है। अब विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी जल्द ही होने जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। अब ओवैसी को मिली इस जिम्मेदारी पर भाजपा बुरी तरह से भड़क गई है और शपथ ग्रहण समारोह के बायकॉट का ऐलान कर दिया है।भड़क गई भाजपा AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर भाजपा नेता टी राजा सिंह ने कहा कि नई सरकार, कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है। रेवंत रेड्डी हर बार कहते थे कि भाजपा, BRS और AIMIM एक है। आज पता चल गया है कि कौन किसके साथ है। राजा सिंह ने कहा कि कल हम अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं होंगे और शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट करेंगे।
#WATCH | On AIMIM MLA Akbaruddin Owaisi appointed as Pro-tem Speaker of Telangana Legislative Assembly, BJP leader T Raja Singh says, "It is very unfortunate. After Congress formed the government & Revanth Reddy became the CM, Congress' real face has come to the fore. Every time… pic.twitter.com/nTmGypYD6f
— ANI (@ANI) December 8, 2023