कोविड संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट / देश में दैनिक आधार पर कोविड के नए मामले 40 हजार से कम

भारत में दैनिक आधार पर कोरोना के मामलों में कमी आई है। नए मामले करीब चालीस हजार से भी कम रिपोर्ट हो रहे है। यह एक अच्छी खबर है। देश में 6 दिनों के अंतराल के बाद कोविड संक्रमण के नए मामले आज 40,000 से कम रहे। पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे मामलों की संख्‍या 38,073 रही। लगातार तीसरे दिन कोविड के नए मामले 50,000 से कम रहे।

Vikrant Shekhawat : Nov 10, 2020, 10:26 PM

नई दिल्ली । भारत में दैनिक आधार पर कोरोना के मामलों में कमी आई है। नए मामले करीब चालीस हजार से भी कम रिपोर्ट हो रहे है। यह एक अच्छी खबर है।

देश में 6 दिनों के अंतराल के बाद कोविड संक्रमण के नए मामले आज 40,000 से कम रहे। पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे मामलों की संख्‍या 38,073 रही। लगातार तीसरे दिन कोविड के नए मामले 50,000 से कम रहे।

पिछले 3-4 दिनों के दौरान दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमण के रोजाना आ रहे एक लाख नए मामलों को देखते हुए, भारत में स्थिति काफी बेहतर है।  

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001UPJT.jpg

पिछले कुछ सप्‍ताह के दौरान देश में कोविड के नए सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TFL8.jpg

पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार 38वें दिन कोविड के नए सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या आज 42,033 रही।

कुल सक्रिय मामले घटकर 5,05,265 रह गए है। देश में कोविड संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों का हिस्‍सा घटकर 5.88 प्रतिशत रह गया है।

संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या भी लगातार बढ़ते हुए 92.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक कुल 79,59,406 लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं। सक्रिय रूप से संक्रमित और संक्रमण मुक्‍त हुए लोगों के बीच का अंतर बढ़कर 74,54,141 हो गया है।

संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए लोगों के 78 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों से है।

दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा 7,014 कोविड के मरीज एक दिन स्‍वस्‍थ हुए। केरल में यह संख्‍या 5,983 और पश्चिम बंगाल में 4,396 रही। 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003FAJJ.jpg

72 प्रतिशत कोविड के नए मामले 10 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

दिल्‍ली में कोविड संक्रमण से सबसे ज्‍यादा 5,983 नए मामले सामने आए है जो कि पिछले दिन के 7,745 मामलों की तुलना में कम रहे। पश्चिम बंगाल में 3,907 नए मामले सामने आए है। केरल में दैनिक आधार पर कोविड संक्रमण के मामले लगातार घट रहे है। यह कम होकर 3,593 रह गए हैं। महाराष्‍ट्र में भी इनमें कमी आ रही है। राज्‍य में ऐसे नए मामलों की संख्‍या घटकर 3,277 रह गई। हालांकि इसके बावजूद संक्रमण के रोजाना नए मामलों को देखा जाए तो महाराष्‍ट्र का स्‍थान तीसरे और चौथे नंबर पर है। 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004PCKU.jpg

 

पिछले 24 घंटों के दौरान 448 लोगों की मौत हो चुकी है। आज लगातार दूसरे दिन कोविड से मरने वालों की संख्‍या 500 से कम रही।

कोविड से मरने वाले लोगों में से 78 प्रतिशत 10 राज्‍यों/कें द्रशासित प्रदेशों से रहे। महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा 85 लोगों की मौत हुई, हालांकि इसके बावजूद राज्‍य में कोविड संक्रमण से मौत के मामले घटकर 18.97 प्रतिशत रह गए हैं। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 71 लोगों की कोविड से मौत हुई है जबकि पश्चिम बंगाल में यह संख्‍या 56 रही।     

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005J89Z.jpg

  • देश में दैनिक आधार पर कोविड के नए मामले 40 हजार से कम
  • पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38,073 नए मामले।
  • आज 38वें दिन भी कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नये मामलों से अधिक, पिछले 24 घंटों में 42,033 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए।
  • देश में कोविड संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामले 5.88 प्रतिशत
  • राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 92.64 प्रतिशत पहुंची
  • अब तक कुल 79,59,406 लोग संक्रमण मुक्‍त

 

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

Image

देश में दैनिक आधार पर कोविड के नए मामले 40 हजार से कमकोविड संक्रमण के सक्रिय मामलों और मृत्‍यु दर में भी लगातार गिरावट

देश में 6 दिनों के अंतराल के बाद कोविड संक्रमण के नए मामले आज 40,000 से कम रहे। पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे मामलों की संख्‍या 38,073 रही। लगातार तीसरे दिन कोविड के नए मामले 50,000 से कम रहे। पिछले 3-4 दिनों के दौरान दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमण के रोजाना आ रहे एक लाख नए मामलों को देखते हुएभारत में स्थिति काफी बेहतर है। पिछले कुछ सप्‍ताह के दौरान देश में कोविड के नए सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार 38वें दिन कोविड के नए सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या आज 42,033 रही।कुल सक्रिय मामले घटकर 5,05,265 रह गए है। देश में कोविड संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों का हिस्‍सा घटकर 5.88 प्रतिशत रह गया है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या भी लगातार बढ़ते हुए 92.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक कुल 79,59,406 लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं। सक्रिय रूप से संक्रमित और संक्रमण मुक्‍त हुए लोगों के बीच का अंतर बढ़कर 74,54,141 हो गया है। संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए लोगों के 78 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों से है। दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा 7,014 कोविड के मरीज एक दिन स्‍वस्‍थ हुए। केरल में यह संख्‍या 5,983 और पश्चिम बंगाल में 4,396 रही। 72 प्रतिशत कोविड के नए मामले 10 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। दिल्‍ली में कोविड संक्रमण से सबसे ज्‍यादा 5,983 नए मामले सामने आए है जो कि पिछले दिन के 7,745 मामलों की तुलना में कम रहे। पश्चिम बंगाल में 3,907 नए मामले सामने आए है। केरल में दैनिक आधार पर कोविड संक्रमण के मामले लगातार घट रहे है। यह कम होकर 3,593 रह गए हैं। महाराष्‍ट्र में भी इनमें कमी आ रही है। राज्‍य में ऐसे नए मामलों की संख्‍या घटकर 3,277 रह गई। हालांकि इसके बावजूद संक्रमण के रोजाना नए मामलों को देखा जाए तो महाराष्‍ट्र का स्‍थान तीसरे और चौथे नंबर पर है। पिछले 24 घंटों के दौरान 448 लोगों की मौत हो चुकी है। आज लगातार दूसरे दिन कोविड से मरने वालों की संख्‍या 500 से कम रही। कोविड से मरने वाले लोगों में से 78 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों से रहे। 

पीआईबी के स्थानीय कार्यालयों से प्राप्त जानकारी

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सोमवार को भी कोविड-19 पॉजिटिव मामलों में गिरावट का दौर जारी रहा। राज्य में कम कल 3,277 नए कोविड-19 मामलों की सूचना मिली। यह 23 जून के बाद सबसे कम है। मुंबई में 599 नए मामले सामने आए। पुणे में भी सोमवार को मामलों में महत्वपूर्ण रुप से गिरावट दर्ज की गई है। यहां सोमवार को 631 नए मामले सामने आए।

गुजरात: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को गुजरात में कोरोनावायरस के 971 नए मामलों के साथ राज्य में कुल मामले लगभग 1.82 लाख हो गए हैं। मेहसाणा में एक मौत सहित राज्य में कल पांच लोगों ने दम तोड़ाजिससे कुल मौतों की संख्या 3,768 हो गई है। सोमवार को पूरे गुजरात में कम से कम 1,000 रोगियों को छुट्टी मिली। राज्य में अब तक 1.65 लाख लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं।

राजस्थान: दिवाली से पहलेराज्य मे सक्रिय कोविड-19 के मामले और दैनिक आधार पर कोविड के नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में सोमवार को 1,858 नए मामले सामने आएजिससे सक्रिय मामलों की संख्या अब 16,542 हो गई है।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश ने सोमवार को 809 नए कोविड-19 मामलों की सूचना दीजिसमें संक्रमण के मामलों की संख्या 1,78,168 हो गई है। साथ ही छह मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 3,034 हो गया है। पिछले 24 घंटों में अस्पतालों से कुल 681 रोगियों को छुट्टी दी गई। इसके साथ अब तक राज्य में कुल 1,67,084 लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 8,050 है।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को अधिकारियों को पटाखों की बिक्री और उपयोग पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक आतिशबाजी से वायु प्रदूषण बढ़ता है जो कोविड-19 के प्रसार को बढ़ा सकती है। राज्य सरकार के एक आदेश में त्योहारों के दौरान पटाखे फोड़ने की अवधि को केवल दो घंटे तक कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में आज तक 21,221 सक्रिय कोविड मामले हैं।

असम: असम में आज किए गए 28,526 परीक्षणों में से 328 मामलों का पता चला। साथ ही 1.15% संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामले है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 508 रोगियों को छुट्टी दी गई है और राज्य में कुल मामले 2,09,117 मामले हैं।

मणिपुर: मणिपुर मेंचुराचंदपुर के डॉक्टरों ने रोगियों की संख्या में वृद्धि के कारण स्वयं कोविड-19 ऑपरेशन थिएटर स्थापित किया है।

मेघालय: मेघालय मेंकोविड-19 के कुल सक्रिय मामले 1,024 हैंस्वस्थ होने वालों की संख्या 9,112 है जबकि 28 नए मामले हैं।

मिजोरम: राष्ट्रीय राजमार्ग 306 पर 11 दिनों की नाकाबंदी के बादअसम पुलिस ने 20 से अधिक ट्रकों को मिजोरम तक पहुंचाया।

नागालैंड: सोमवार को 29 नए मामलों के साथनागालैंड में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले 9,503 तक पहुंच गए हैं। राज्य में अब सक्रिय मामले 941 हैं जबकि 8,423 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

सिक्किम : सिक्किम कोविड-19 की स्थिति - ठीक होने वाले और डिस्चार्ज होने वाले - 3,839सक्रिय मामले- 305नए मामले- 51, अब तक आने वाले कुल मामले 4,308 हैं।

केरल: राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने चिंता व्यक्त करता हुए कहा है कि  इससे केरल में कोविड -19 के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। सभी निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट में है जहां एक निर्दलीय विधायक द्वारा मतदान स्थगित करने के लिए एक याचिका दायर हैजिस पर अगले सोमवार को सुनवाई होने की उम्मीद है। कोविड -19 के लिए बनी राज्य विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि ओणम समूहों’ के समान चुनाव में लोगों के समूहों  में इकठे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस बीचदो महीने लंबे सबरीमाला तीर्थयात्रा भी 16 नवंबर से शुरू होनी हैसरकार ने कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए मंदिर की ट्रेकिंग करते हुए मानक प्रोटोकॉल बनाया है जिनका तीर्थ यात्रियों को सख्ती से पालन करना होगा।

तमिलनाडु: तमिलनाडु के स्कूल फिर से खुलेंगे : अभिभावकों के साथ बैठक गतिरोध में समाप्ततमिलनाडु में 12,000 से अधिक स्कूलों ने सोमवार को से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर हितधारकों की राय जानने के लिए एक राज्य-व्यापी परामर्श आयोजित कियातमिलनाडु सरकार ने 10 नवंबर संग्रहालयों को पुन: खोलने के लिये एसओपी जारी किया हैप्रति घंटे प्रवेश के लिए आगंतुकों की संख्या की अनुमति के छह फीट की भौतिक दूरी बनाने के निर्देश। तमिलनाडु में कल कोविड से 18 मौतो की सूचनाजो पांच महीनों में लगभग सबसे कम है।

कर्नाटक: उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में डिग्रीइंजीनियरिंग और डिप्लोमा कॉलेज खोलने के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की है। इस त्योहारी सीजन में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम 1000 अतिरिक्त बसें चलाएगाकेएसआरटीसी की विशेष और शेड्यूल बसों के लिए टिकटों का अग्रिम आरक्षण कर्नाटक और अन्य राज्यों में 706 काउंटरों के माध्यम से किया जा सकता है। त्योहारी सीजन के कारण उच्च आवाजाही के बावजूदबेंगलुरु शहर में कल 978 मामलों की सूचना मिलीजो पिछले 4 महीनों में सबसे कम है।

आंध्र प्रदेश: सरकार ने कोविड वैक्सीन के वितरण को चाक-चौबंद करने के लिए एक राज्य-स्तरीय संचालन समिति का गठन किया है। कुल 18 सदस्यों के साथ संचालन समिति गठित करने के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव नीलम साहनी समिति की अध्यक्षा होंगीजबकि स्वास्थ्य विभाग के
प्रमुख मुख्य सचिव संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। जब भी कोई टीका जनता के लिए तैयार होगाहेल्थकेयर कर्मीयों का सबसे पहले टीकाकरण होगा। आंध्र प्रदेश के आठ जिलों में कल कोविड के 100 से कम मामले रिकॉर्ड किये गएइस बीचइसी अवधि में संक्रमण से ठीक होने वाले 1,549 रोगियों के बाद अब सक्रिय मामलों 21,235 रह गए हैं। कुल मिलाकरराज्य में कोविड -19 से 8.16 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्‍त हुए हैं।

तेलंगाना: पिछले 24 घंटों में 1267 नए मामले सामने आए है1831 संक्रमण मुक्‍त हुए हैं और 4 मौतें दर्ज की गई है1267 मामलों में से201 मामलों की रिपोर्ट जीएचएमसी से मिली हैं। कुल मामले : 2,52,455सक्रिय मामले: 18,581मृत्यु: 1385डिस्चार्ज: 2,32,489, रिकवरी दर 92.09 प्रतिशतजबकि देशव्यापी रिकवरी दर 92.60 प्रतिशत है।

 

पीआईबी द्वारा जांचे गए तथ्य

 

Image