क्रिकेट / डेब्यू करने वाले श्रेयस के लिए दर्शकों ने लगाए '₹10 की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी' के नारे

कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर के लिए दर्शकों ने स्टैंड्स में '₹10 की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी' के नारे लगाए जिसका वीडियो वायरल हो गया है। एक फैन ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत है।" एक अन्य ने लिखा, "कानपुर मज़ाक > अंग्रेज़ी मज़ाक।" अय्यर टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 303वें क्रिकेटर हैं।

Vikrant Shekhawat : Nov 27, 2021, 07:54 AM
क्रिकेट: न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन शतक जमाकर भारतीय (India Cricket team) बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आकर्षण का केंद्र बने रहे। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाया, जिसकी मदद से भारत ने पहली पारी में 345 रन का स्‍कोर बनाया।

श्रेयस अय्यर ने 171 गेंदों में 13 चौके और दो छक्‍के की मदद से 105 रन बनाए। कानपुर में खेले जा रहे मैच में अय्यर को दर्शकों का भरपूर साथ मिला। कुछ दर्शकों ने अय्यर के लिए अनोखे अंदाज में चीयरिंग की। दर्शकों को नारे लगाते हुए देखा गया, '10 रुपए की पेप्‍सी, अय्यर भाई सेक्‍सी।'