देश / सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक मार गिराए 112 आतंकी, 135 हुए गिरफ्तार

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 2021 में अब तक 112 आतंकियों को मार गिराया है। इसी समयावधि में 135 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 2 ने आत्मसमर्पण किया है। बकौल सीआरपीएफ, इस साल अब तक 486 नक्सलियों ने सरेंडर किया जबकि 13 माओवादी एनकाउंटर में मारे गए हैं।

Vikrant Shekhawat : Nov 10, 2021, 09:08 AM
CRPF In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं तो सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) के मुताबिक जम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने में सीआरपीएफ की 30 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. इन अतिरिक्त कंपनियों में लगभग 3000 जवान शामिल हैं. सीआरपीएफ के मुताबिक आतंकियों द्धारा आम नागरिकों की हो रही हत्या के मद्देनजर 25 कंपनियां पहले से वहां तैनात हैं जबकि सीआरपीएफ की 5 और कंपनियों को अगले हफ्ते तक तैनात कर दिया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर में इस साल 112 आतंकी मारे गए

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक कुल 112 आतंकवादी मारे गए, जबकि सुरक्षाबलों ने 135 आतंकियों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है. वहीं दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण भी किया है. 

इस साल 13 नक्सली मारे गए और 603 पकड़े गए

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुताबिक इस साल अब तक वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) या नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कुल 13 माओवादी मारे गए, जबकि 603 नक्सली पकड़े गए हैं. वहीं 486 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.