Vikrant Shekhawat : May 08, 2022, 11:55 PM
IPL के 55वें मैच में CSK ने DC को 91 रन से हरा दिया है। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए। उनके बल्ले से 20 गेंद में 25 रन निकले। दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 209 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई।
CSK के लिए मोईन अली ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मोईन ने DC के मध्यक्रम की कमर तोड़ कर रख दी।
इस जीत के साथ CSK के 8 अंक हो गए हैं। वहीं, इस हार के बाद दिल्ली के सिर्फ 10 अंक हैं। अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आने वाले अपने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी और नेट रन रेट को भी बेहतर करना होगा।
ऐसे पहुंच सकती है चेन्नई प्लेऑफ मेंCSK को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सारे मुकाबले जीतने होंगे। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को अपने बाकी बचे तीन मैच में से कम से कम दो में हार का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर राजस्थान अपने बाकी बचे तीनों मैच गंवा देती है, तो मामला बन सकता है। ऐसा होने से चेन्नई चमत्कारी रूप से प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
एक ओवर में दिल्ली के दो बल्लेबाज आउटशानदार लय में नजर आ रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 11 गेंद में 21 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। मोईन ने पंत को क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, 10 ओवर में ही मोईन ने रिपल पटेल को सिर्फ 6 रन पर कॉन्वे के हाथों कैच कराके एक और झटका दिया।
दिल्ली इन झटकों से उबर भी नहीं पाई थी और 11वें ओवर की पहली गेंद पर ही मुकेश चौधरी ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर दिल्ली को छठा झटका दिया। अक्षर सिर्फ 1 रन बना पाए।
वार्नर को आया गुस्सादिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को महेश थीक्षणा ने LBW आउट किया। 5वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज रिवर्स स्वीप खेलना चाहता था, लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और महेश ने जोरदार अपील कर दी, अंपायर ने तुरंत वार्नर को आउट करार दे दिया। वार्नर ने रिव्यू की मांग कर ली।
रिप्ले में नजर आया कि गेंद पैड पर लगी थी और विकेटों के सामने थी। वार्नर इस फैसले से खुश नहीं थे। वो गुस्से से अपने बैट को पैड पर मारते हुए नजर आए। वहीं, सिमरजीत सिंह ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने केएस भरत को सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया।
CSK के बल्लेबाजों का धमालCSK के लिए सबसे ज्यादा रन डेवॉन कॉन्वे ने बनाए। चेन्नई के इस बल्लेबाज ने 49 गेंद में 87 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 गेंद में 41 रन बनाए। मध्यक्रम में शिवम दुबे के बल्ले से भी जोरदार शॉट निकले और उन्होंने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन जड़ दिए।
आखिरी ओवरों में धोनी का बल्ला भी बोला और माही ने सिर्फ 8 गेंद में 21 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट खलील अहमद ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट है।
कॉन्वे और गायकवाड़ ने मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 67 गेंद में 110 रन जोड़ दिए। कॉन्वे ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने RCB के खिलाफ 56 और हैदराबाद के खिलाफ मैच में 85 रन नाबाद बनाए थे। वहीं, ऋतुराज के बल्ले से 33 गेंद में 41 रन निकले।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्सऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, डेवॉन कॉन्वे, मोईन अली, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षणा, मुकेश चौधरी
दिल्ली कैपिटल्सश्रीकर भरत,डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत ,रॉवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्त्या, खलील अहमद
CSK के लिए मोईन अली ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मोईन ने DC के मध्यक्रम की कमर तोड़ कर रख दी।
इस जीत के साथ CSK के 8 अंक हो गए हैं। वहीं, इस हार के बाद दिल्ली के सिर्फ 10 अंक हैं। अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आने वाले अपने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी और नेट रन रेट को भी बेहतर करना होगा।
ऐसे पहुंच सकती है चेन्नई प्लेऑफ मेंCSK को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सारे मुकाबले जीतने होंगे। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को अपने बाकी बचे तीन मैच में से कम से कम दो में हार का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर राजस्थान अपने बाकी बचे तीनों मैच गंवा देती है, तो मामला बन सकता है। ऐसा होने से चेन्नई चमत्कारी रूप से प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
एक ओवर में दिल्ली के दो बल्लेबाज आउटशानदार लय में नजर आ रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 11 गेंद में 21 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। मोईन ने पंत को क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, 10 ओवर में ही मोईन ने रिपल पटेल को सिर्फ 6 रन पर कॉन्वे के हाथों कैच कराके एक और झटका दिया।
दिल्ली इन झटकों से उबर भी नहीं पाई थी और 11वें ओवर की पहली गेंद पर ही मुकेश चौधरी ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर दिल्ली को छठा झटका दिया। अक्षर सिर्फ 1 रन बना पाए।
वार्नर को आया गुस्सादिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को महेश थीक्षणा ने LBW आउट किया। 5वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज रिवर्स स्वीप खेलना चाहता था, लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और महेश ने जोरदार अपील कर दी, अंपायर ने तुरंत वार्नर को आउट करार दे दिया। वार्नर ने रिव्यू की मांग कर ली।
रिप्ले में नजर आया कि गेंद पैड पर लगी थी और विकेटों के सामने थी। वार्नर इस फैसले से खुश नहीं थे। वो गुस्से से अपने बैट को पैड पर मारते हुए नजर आए। वहीं, सिमरजीत सिंह ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने केएस भरत को सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया।
CSK के बल्लेबाजों का धमालCSK के लिए सबसे ज्यादा रन डेवॉन कॉन्वे ने बनाए। चेन्नई के इस बल्लेबाज ने 49 गेंद में 87 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 गेंद में 41 रन बनाए। मध्यक्रम में शिवम दुबे के बल्ले से भी जोरदार शॉट निकले और उन्होंने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन जड़ दिए।
आखिरी ओवरों में धोनी का बल्ला भी बोला और माही ने सिर्फ 8 गेंद में 21 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट खलील अहमद ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट है।
कॉन्वे और गायकवाड़ ने मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 67 गेंद में 110 रन जोड़ दिए। कॉन्वे ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने RCB के खिलाफ 56 और हैदराबाद के खिलाफ मैच में 85 रन नाबाद बनाए थे। वहीं, ऋतुराज के बल्ले से 33 गेंद में 41 रन निकले।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्सऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, डेवॉन कॉन्वे, मोईन अली, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षणा, मुकेश चौधरी
दिल्ली कैपिटल्सश्रीकर भरत,डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत ,रॉवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्त्या, खलील अहमद