BBL 2020 / बिग बैश लीग में आया डेनियल क्रिश्चियन का तूफान, मात्र 15 गेंद में ठोक डाला अर्धशतक, देखे VIDEO

बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया। डेनियल क्रिश्चियन की धमाकेदार पारी की बदौलत सिडनी ने एडिलेड को 38 रन से हरा दिया। डेनियल क्रिश्चियन ने 15 गेंद पर अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने बीबीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उनकी पारी और स्टीव ओ'कीफे की धारदार गेंदबाजी के चलते सिडनी को जीत हासिल हुई।

Vikrant Shekhawat : Dec 21, 2020, 10:46 AM
BBL 2020: बिग बैश लीग (Big Bash League 2020) में सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Sydney Sixers Vs Adelaide Strikers) के बीच मुकाबला खेला गया। डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) की धमाकेदार पारी की बदौलत सिडनी ने एडिलेड को 38 रन से हरा दिया। डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) ने 15 गेंद पर अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने बीबीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उनकी पारी और स्टीव ओ'कीफे (Steve O'Keefe) की धारदार गेंदबाजी के चलते सिडनी को जीत हासिल हुई। उन्होंने इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके जड़े। सोशल मडिया (Social Media) पर उनकी पारी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। 

सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए। क्रिश्चियन के अलावा कप्तान डेनियल हूग्स ने 46 रन बनाए। जवाब में एडिलेड सिर्फ 139 रन ही बना सका। सिडनी की तरफ से बेंजामिन मिनाटी, कार्लोस ब्रेथवेट और स्टीव ओ'कीफे को 2-2 विकेट मिले। वहीं डेनियल क्रिश्चियन 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

इस जीत के साथ ही सिडनी सिक्सर्स टॉप 4 में पहुंचने में कामयाब रहा। टॉप-4 में एडिलेड स्ट्राइकर्स भी है। हॉबर्ड हुर्रिकेन्स 11 प्वाइट्ंस के साथ पहले, मेलबर्न स्टार्स 10 प्वाइंट्स के साथ दूसरे, सिडनी सिक्सर्स 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और एडिलेड 5 प्वाइंट्स के साथ चौथा स्थान पाने में कामयाब रहा।

बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। बिग बैश लीग में कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। 19 जनवरी को सीरीज खत्म हो जाएगी। उसके बाद खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे।